भाषाओं पर मचा है बवाल, कितने लोग बोलते हैं हिंदी




देश के करीब 57 फीसदी लोग हिंदी भाषा को समझते हैं
भोजपुरी और राजस्थानी को जबरन हिंदी के साथ जोड़ा गया
32.2 करोड़ लोगों ने हिंदी को अपनी मातृभाषा बताई,शुरू से ही बड़ी आबादी की मातृभाषा हिंदी रही

पिछले कुछ दिनों से हिंदी भाषा को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसकी शुरुआत तब हुई जब गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यों से अपील की कि इंग्लिश के बजाए हिंदी में एक-दूसरे के साथ संवाद किया जानिए. हालंकि उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी को स्थानीय भाषाओं का विकल्प नहीं होना चाहिए. देश में हिंदी का क्या गणित है?तो आइए जानते हैं ..


2011 की भाषाई जनगणना में 121 मातृभाषाएं हैं. इन 121 भाषाओं में से संविधान की 8वीं अनुसूची में 22 भाषाएं शामिल हैं. इन 22 भाषाओं में से हिंदी सबसे अधिक बोली जानी वाली भाषा है. 52.8 करोड़ लोगों ने अपनी मातृभाषा हिंदी बताई थी जो कि 43.63 फीसद आबादी थी. इसका मतलब यह है कि 56.4 फीसद लोगों की मातृभाषा हिंदी नहीं थी. हालांकि देश के करीब 57 फीसद लोग हिंदी भाषा को समझते हैं.  हिंदी के बाद बंगाली (8.03%), मराठी (6.86%), तेलुगु (6.7%), तमिल (5.7%), गुजराती (4.58%), उर्दू (4.19%), कन्नड़ (3.61%), ओडिया (3.1%), मलयालम (2.88%), पंजाबी (2.74%), असमिया (1.26%) और मैथिली (1.12%) जैसी संविधान की सूची में शामिल बड़ी भाषाएं हैं.
हिंदी दशकों से भारत की प्रमुख भाषाओं में से रही है. 1971 की जनगणना में 37 फीसद लोगों ने अपनी मातृभाषा हिंदी बताई थी जो 1981 में बढ़कर 38.7 फीसद, 1991 में 39.2 फीसद, 2001 में 41 फीसद और 2011 में 43.6 फीसद तक पहुंच गई. हिंदी की हिस्सेदारी बढ़ी तो बंगाली, मलयालम और उर्दू जैसी भाषाओं में गिरावट आई है. लेकिन अगर आप आबादी के लिहाज से देखें तो 1971 में 20.2 करोड़ लोगों ने अपनी मातृभाषा हिंदी बताई थी जो 2011 में 2.6 गुना बढ़कर 52.8 करोड़ तक पहुंच गई. इसके साथ ही पंजाबी, मैथिली, बंगाली, गुजराती और कन्नड़ जैसी भाषाओं को मातृभाषा बताने वाले लोगों की संख्या भी दोगुनी से अधिक हो गई.


जनगणना 2011 के मुताबिक उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ आदि प्रदेश में बड़े स्तर पर बोली जाती है. भाषाई विशेषज्ञों का मानना है कि कुमाउनी, गढ़वाली, छतीसगढ़ी, राजस्थानी, भोजपुरी, मगही आदि भाषाओं को बोलने वाले लोग लाखों-करोड़ों में हैं लेकिन इन भाषाओं को हिंदी की उपभाषा या बोली बताकर हिंदी में ही जोड़ दिया जाता है.
भोजपुरी और राजस्थानी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए लगातार करने की मांग उठती रहती है तो ऐसे में दलील दी जाती है कि भोजपुरी और राजस्थानी भाषाओं को जबरन हिंदी के साथ जोड़ा गया है. 2011 जनगणना की एक रिपोर्ट बताती है कि 26.6 फीसद लोगों ने माने करीब 32.2 करोड़ लोगों ने हिंदी को अपनी मातृभाषा बताई थी और बाकी के लोगों ने अपनी मातृभाषा भोजपुरी, राजस्थानी, छतीसगढ़ी, मगही आदि बताई थी जिसे हिंदी में ही जोड़ा गया.

PNCDESK

By pnc

Related Post