रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच ‘आपरेशन गंगा’ का कमाल
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दी जानकारी
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के आठवें दिन फिर से वार्ता होगी. हालांकि इस वार्ता से पहले रूस के यूक्रेन पर हमले लगातार जारी है. रूस लगातार यूक्रेन के शहरों को निशाना बना रहा है. जिसके चलते भारत सरकार अपने नागरिकों को निकाल रही है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज आठवां दिन है. युद्ध के बीच एक बार फिर रूस और यूक्रेन बातचीत करेगा. दोनों देशों के बीच गुरुवार को पोलैंड-बेलारूस बार्डर पर वार्ता होगी. वहीं, इस बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारतीय वायु सेना ने भी अभियान तेज कर दिया है.
गुरुवार को पोलैंड से भारतीय वायु सेना का तीसरा C-17 विमान हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा. केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भारतीय नागरिकों का स्वागत किया. इस बीच मास्को ने कहा है कि यूक्रेन में उसके 498 सैनिक मारे जा चुके हैं. हालांकि, संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक यूक्रेन में 227 मौतें हो चुकी हैं वहीं 525 लोग जख्मी हुए हैं. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कोसिसे में यूक्रेन से निकाले गए भारतीय छात्रों के एक समूह के साथ मुलाकात की.