दिन में हो गई रात ,लोगों ने की खूब मस्ती
कई जिलों में झमाझम; 2 मई तक ऐसा ही रहेगा मौसम
रविवार से मौसम फिर बदल गया है। राजधानी पटना में दोपहर बाद आंधी के साथ कुछ देर तक ओले गिरे। सड़क पर ओले बिछ गए। काई लोग तो बारिश में नहाते हुते एन्जॉय किया.झमाझम बारिश से दिन में ही राजधानी पटना में कुछ देर के लिए अंधेरा सा छा गया। ठंढी हवा चलने से लोग गह्रों के बाहर निकले और अनन्द लिया. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक एक साइक्लोन पूर्वी बांग्लादेश और आसपास इलाके में बना है.
साइक्लोंन का प्रभाव राज्य के ऊपर पड़ रहा है। इसकी वजह से तेज हवा और बारिश की संभावना है.इससे दिन का तापमान 31 से 32 और रात का 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने 30 अप्रैल से 2 मई तक बिहार के 38 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें पटना, शेखपुरा, नालंदा, नवादा, रोहतास, वैशाली, समस्तीपुर, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, बक्सर ,भागलपुर समेत अन्य जिले शामिल हैं.
PNCDESK