पीएम नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया
यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही, राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी
नया संसद भवन कई खूबियों से लैस है और इसकी सुरक्षा-व्यवस्था का भी खास ध्यान रखा गया है. नए संसद भवन में सीसीटीवी कैमरे से लेकर थर्मल इमेजिंग सिस्टसम, आई कार्ड, सिक्योरिटी ऑपरेटिंग सेंटर हर चीज को आधुनिक बनाया गया है.
हवन-पूजा और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे. तमिलनाडु के अधीनम संतों ने पूरे विधि-विधान के साथ अनुष्ठान कराया. धार्मिक अनुष्ठान के बाद संतों ने पीएम मोदी को सेंगोल सौंपा, जिसे उन्होंने नए संसद भवन में स्थापित किया. इससे पहले पीएम ने सेंगोल को साष्टांग प्रणाम किया. सेंगोल स्थापना के बाद पीएम मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण में लगे श्रमिकों का सम्मान किया. इसके बाद सर्वधर्म सभा हुई. इस प्रार्थना सभा में केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे.
संसद भवन में सेंगोल की स्थापना के बाद पीएम मोदी ने तमिलनाडु के विभिन्न अधीनम संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया. अब सोशल मीडिया पर नए संसद भवन के उद्घाटन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. पीएम ने ट्विटर पर उद्घाटन की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा- आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है. संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही, राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी.
नए संसद भवन का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए. इस खास मौके पर उन्होंने सफेद रंग का धोती-कुर्ता पहन रखा था. पीएम ने कुर्ते के ऊपर एक क्रीम कलर का जैकेट भी पहना था. बता दें कि नया संसद भवन कई खूबियों से लैस है और इसकी सुरक्षा-व्यवस्था का भी खास ध्यान रखा गया है. नए संसद भवन में सीसीटीवी कैमरे से लेकर थर्मल इमेजिंग सिस्टसम, आई कार्ड, सिक्योरिटी ऑपरेटिंग सेंटर हर चीज को आधुनिक बनाया गया है.
PNCDESK