शशि शेखर के निर्देशन में बनेगी फिल्म

पटना : पटना में हिंदी फिल्म ‘और कितना वक़्त लगेगा ‘ की मुहर्त के साथ शूटिंग शुरू हो गई. फिल्म में मुख्य भूमिका निर्माता अभिनेता ज्ञान यादव ,अभिनेत्री नवदुर्गा ,स्वाति ,हर्षवर्धन एवं अन्य निभाएंगे. हरिहर बाबा एंटरटेनमेंट के पटना स्थित कार्यालय में फिल्म का मुहूर्त किया गया. इस अवसर पर ज्ञान यादव ने पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ा गया. साथ ही बाबा हरिहर नाथ से फिल्म की सफलता की कामना की. मुहूर्त के बाद फिल्म का पहला शॉट फिल्माया गया. इस अवसर पर देहरादून के चर्चित सिंगर वीरू जी,निर्देशक अमृत प्रेम ,हर्षवर्धन ,सभी के नाम उपस्थित थे.

निर्माता ज्ञान यादव ने बताया कि उनकी प्रोडक्शन कंपनी सात फिल्मों का निर्माण करेगी जिनमे से दो फिल्मों का निर्देशन करने के लिए शशि शेखर को अनुबंधित किया गया है. फिल्म को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म की कहानी बहुत अच्छी लगी इसलिए उन्होंने इस फिल्म को बनाने का निर्णय लिया. साथ ही उन्होंने कहा की यह उनके बैनर की पहली फिल्म होगी. इसके बाद महिमा बाबा हरिहर नाथ की और सीतायन की शूटिंग शुरू करेंगे. निर्देशक शशि शेखर ने कहा कि फिल्म का मुहूर्त किया गया है. मैं हमेशा अच्छे सब्जेक्ट पर काम करता रहा हूँ. उम्मीद है मेरी यह फिल्म भी लोगों को पसंद आएगी. फिल्म के टाइटल के बारे में पूछे जाने पर इन्होने कहा किफिल्म का टाइटल ‘और कितना वक़्त लगेगा ‘है ,ये एक ऐसा सेंटेंस है जो हर एक इंसान के जीवन से जुड़ा है.

फिल्म की कहानी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि थोड़ा इंतजार कीजिये.पहले फिल्म तो बन जाने दीजिये. अभी कहानी के बारे में इतना ही कहूंगा आप निराश नहीं होंगे. फिल्म में किसी बड़े स्टार शामिल नहीं करने कि वजह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नए लोगों में भी टैलेंट है उन्हें भी अवसर मिलना चाहिए. बताते चले कि फिल्म कि कहानी,पटकथा और संवाद भी शशि शेखर ने लिखी है.

अभिनेत्री नवदुर्गा ने इस अवसर पर कहा कि मैं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रीय रही हूँ अब तक कई फ़िल्में  कर चुकी हूँ लेकिन इस फिल्म का सब्जेक्ट ही अलग है और कहानी बहुत अच्छी है हर एक के दिल को छू जाएगी. मैं फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हूँ. इस अवसर पर देहरादून के चर्चित एक्टर सिंगर वीरू जी बतौर गेस्ट उपस्थित हुए.

उन्होंने निर्माता ज्ञान यादव निर्देशक शशि शेखर के साथ पूरी टीम को बधाई दी. वीरू जी ने कहा कि शशि शेखर सर के निर्देशन में मैं काम कर चूका हूँ. मेरी फिल्म ‘देहरादून टू पटना ‘के निर्देशक हैं. ईटीवी पर भी इनके कई बड़े और लोकप्रिय धारावाहिक और शोज प्रसारित हो चुके हैं. इसके अलावा इनके कई वेब सीरीज भी चर्चित रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है यह फिल्म भी लोगों को पसंद आएगी. इस अवसर पर सरिता  राजपूत , राहुल सिंह सावन कैमरामैन सतीश कुमार सिनेमैटोग्राफर गौतम कुमार, अभिनेत्री सरिता  राजपूत , राहुल सिंह सावन कैमरामैन सतीश कुमार सिनेमैटोग्राफर गौतम कुमार  दुर्गा फोन ,देहरादून बिना स्टूडियो के डायरेक्टर हर्षवर्धन, फिल्म डायरेक्टर अमृत प्रेम एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

PNCDESK

By pnc

Related Post