Breaking

शराब के नशे में पकड़े गए चौकीदार


फुलवारी शरीफ,अजीत ।। एक तरफ कई जिलों में शराब पीने वालों की हो रहे मौत को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराब पीने, बनाने वालों को और शराब के धंधे से जुड़े हर तरह के लोगों पर कठोर कार्रवाई करने का लगातार निर्देश दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ राजधानी पटना के संपतचक में गोपालपुर थाना अंतर्गत सोना गोपालपुर एवं बैरिया के चौकीदार शराब अधिनियम की धज्जियां उड़ाते हुए नशे में धुत्त नजर आए. हकीकत भी यही है कि सरकार चाहे लाख कोशिशें करके शराब माफिया पर नकेल कसने के काम करे लेकिन जबतक निचले स्तर पर सरकार बड़ी और कठोर करवाई नहीं करेगी शराब का धंधा मिलीभगत से बदस्तूर जारी है. सूत्रों की मानें तो कमोबेश हर थाना के चौकीदार शराब माफिया से मिलीभगत कर उन्हें शराब कारोबार को फलने फुलेने का मौका दे रहे हैं. इतना ही नही भ्रष्ट ऑफिसर और शराब माफिया के बीच चौकिदार ही कड़ी का काम करते हैं. वही जब छापेमारी करने की भनक मिलती है तो शराब कारोबारी को चौकीदारों द्वारा ही सूचना देकर अलर्ट कर दिया जाता है. बहरहाल गोपालपुर थाना के दो चौकीदारों को शराब के नशे में धुत पाए जाने की खबर जब गोपालपुर थानेदार अभिषेक रंजन के पास पहुंची तो उनके होश उड़ गए.  उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोना गोपालपुर के चौकीदार मनोज पासवान एवं बैरिया के चौकीदार विनय पासवान को थाना पर हाजिरी लगाने का निर्देश दिया. नशे में धुत हालत में ही दोनों चौकीदार थाना पहुंच गए ,इसके बाद थानेदार अभिषेक रंजन ने दोनो का मेडिकल कराया. थानेदार अभिषेक रंजन ने बताया कि दोनों चौकीदारों का मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि हुई है. इसके बाद दोनों चौकीदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि आला अधिकारियों से इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की सिफारिश भी करेंगे.

अजीत




By dnv md

Related Post