अगले दो दिनों तक कोल्ड डे का अलर्ट, 17 को हो सकती है बारिश
पटना।। अजीत।। हिमालय के पश्चिमी हिस्से से आ रही सर्द पछुआ हवा के प्रभाव से पूरे बिहार में ठंड और सर्दी का सितम कहर ढा रहा है. बिहार में शीतलहर के कारण हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिनों तक कंपकंपाती ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 17 जनवरी को पटना गया समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों में बारिश का भी पूर्वानुमान व्यक्त किया है. पटना के न्यूनतम तापमान में शुक्रवार को 3.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.पटना, गया और राज्य के दक्षिणी और उत्तरी भागों के दो-तीन जिलों में शीतलहर के आसार हैं. कोहरा और कनकनी का कहर जारी है.
लगातार दूसरे दिन सर्द कोहरे के बीच चली सर्द पछुआ पर लोग कांपते रहे। दोपहर धूप निकली तो राहत मिली। हालांकि शुक्रवार की तुलना में न्यनूतम तापमान जरूर कुछ बढ़ा लेकिन कनकनी में कमी नहीं रही. नमी की अधिकतता के बीच चली उत्तर-पश्चिमी हवा धूप से पहले तक परेशान करती रही. ऐसी स्थिति में लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम रहा. शुक्रवार की तुलना में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री का इजाफा हुआ तो अधिकतम पारा दो डिग्री लुढ़क गया. शनिवार को अधिकतम 19.9 और न्यनूतम 6.4 डिग्री रहा. शुक्रवार को अधिकतम 21.9 व न्यूनतम 4.9 रहा. पिछले साल 2023 में 13 जन को अधिकतम 24.7 व न्यूनतम 6.7 डिग्री रहा.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले तीन दिन में न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है. इस दौरान पटना, गया और दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में मध्यम, जबकि अररिया, पूर्णिया और इससे सटे जिलों में घना कुहासा छाया रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो 13 और 14 जनवरी को पटना, गया समेत एक-दो जिलों में शीतलहर के आसार हैं. वहीं 13 और 14 जनवरी को उत्तरी भागों के एक-दो स्थान पर कोल्ड डे रहने की संभावना है. दो दिनों तक शीतलहर और शीत दिवस को लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने यलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना से मिली जानकारी के मुताबिक अगले दो दिनों में मौसम का मिजाज में विशेष बदलाव का अनुमान नहीं है. कोहरा, कनकनी और सर्द पछुआ चलेगी. बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से 16 जनवरी से मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है. बारिश की संभावना नहीं है लेकिन बादल छाएंगे. इधर, कड़ाके की ठंड का असर आम लोगों के साथ ही बाजार पर दिख रहा है. शनिवार की सुबह कनकनी के कारण सड़कों पर चहल-पहल कम रही. धूप निकलने से पहले तक बाजार में भीड़ कम रही है. लेकिन, धूप के बीच भीड़ बढ़ गई.
पटना में जिला प्रशासन ने की ठंड से बचाव की व्यवस्था
बढ़ते ठंड के मद्देनजर जिलाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन शाखा, पटना के तत्वावधान में सार्वजनिक स्थानों पर नियमित तौर पर अलाव जलाया जा रहा है, पंचायतों में कंबल का वितरण किया जा रहा है तथा विभिन्न स्थलों पर रैन बसेरों/आश्रय घरों का संचालन किया जा रहा है.
डीएम के निदेश पर वरीय अधिकारियों द्वारा ठंड से बचाव कार्यों का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है.जिलाधिकारी भी समय-समय पर रात्रि में निकलकर अलाव स्थलों, रैन बसेरों तथा जरूरतमंदों के बीच कंबल के वितरण कार्य का निरीक्षण करते हैं तथा लोगों से फ़ीडबैक लेते हैं. कई चौक-चौराहों, बाजारों, रैन बसेरों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल सहित भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर अलाव जलाया जा रहा है.
आज पटना में 204 से अधिक स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है. सभी अंचल अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत मुख्य स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है. पटना नगर निगम द्वारा शहर में 23 जगह पर स्थायी एवं अस्थायी रैन बसेरा तथा आश्रय स्थल का संचालन किया जा रहा है.