थाना प्रभारी का सराहनीय कदम : ग्रामीणों ने किया भूरी-भूरी प्रशंसा
कोइलवर, 17 जनवरी. कभी शराब के अवैध निर्माण व व्यापार के लिए कुख्यात सोन नदी के बीचोबीच कोइलवर के सुरौधा टोंक में विकास की बयार बह चली है. इसी क्रम में आज पंकज सैनी(थानाध्यक्ष कोइलवर) सुरौधा टोंक के निवासियों को कम्बल वितरित करने पहुंचे. साथ मे प्रखंड के युवा समाजसेवी ब्रजेश सिंह व मिथिलेश कुमार भी थे. इस दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन कर स्थानीय ग्रामीणों के बीच कम्बल वितरित किया गया. डेढ़ सौ से ज्यादा महिला पुरुषों को कम्बल प्रदान किया गया. कम्बल पाते ही बुजुर्ग ग्रामीणों के चेहरे पर प्रसन्नता के भाव खिल उठे. लोगो ने एक स्वर में थनाध्यक्ष व समाजसेवी को धन्यवाद कहा. मालूम हो कि कभी शराब के लिए बदनाम सुरौधा ने शराब के व्यपार और निर्माण से तौबा कर नई लकीर खींची है.
कोईलवर से अमोद कुमार की रिपोर्ट