कुँवर सेना की चेतावनी, बन्द हो रमना का सौंदर्यीकरण

रमना में नही बन्द हुआ निर्माण कार्य तो होगा चरणबद्ध आंदोलन




सांसद सह उर्जा मंत्री आर के सिंह द्वारा 12.22 करोड़ की राशि से हो रहा है सौंदर्यीकरण का कार्य

आरा, 5 अगस्त. वर्तमान में हो रहे ऐतिहासिक रमना मैदान के सौंदर्यीकरण को लेकर राष्ट्रीय कुँवर सेना ने आवाज उठाई है. कुंवर सेना ने ऐतिहासिक मैदान को भोजपुर जिला का धरोहर और शहर का हृदय स्थली बताते हुए इसे मैदान के रूप में ही रहने की मांग करते हुए जिला प्रशासन को चेतावनी भी दिया है कि अगर रमना में हो रहे निर्माण कार्य को रोका नही गया तो सेना द्वारा जल्द ही आंदोलन चालू किया जाएगा.

राष्ट्रीय कुँवर सेना के तत्वाधान में कूँवर सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल शक्रवार की अध्यक्षता में 8 सूत्री मांगों के साथ जिला समाहरणालय भोजपुर के समक्ष धरना दिया. धरना का संचालन कुँवर सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुणेश कुमार सिंह ने किया.

इस धरना को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधान पार्षद लालदास राय ने कहा कि क्षेत्रीय सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह ने सौंदर्यीकरण के नाम पर रमना का अस्तित्व को समाप्त कर रहे हैं. उन्होंने रमना मैदान को शहर का ह्रदय स्थल बतलाया. वही इस मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक रामाकांत ठाकुर ने कहा कि जिलाधिकारी राजकुमार और सांसद राजकुमार सिंह ह्रदय स्थली के इस निर्माण कार्य पर अविलम्ब रोक लगाने की गुहार लगाते हुए कहा कि अगर इसपर जिला प्रशासन ध्यान नही देती है तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जाएगा.

इसी वर्ष हुआ था सौंदर्यीकरण के कार्य का शिलान्यास

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने 12 फरवरी 2023 को 12.22 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया था. उसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया. गांधी मैदान का जिस वास्तुविद ने डिजाइन और नक्शा बनाया था, NTPC ने उसी से इसका भी डिजाइन और नक्शा बनवाया है. उसी के अनुसार आरा के रमना मैदान का भी कार्य हो रहा है. यहां पर बच्चे, युवा और बुजुर्ग समेत अन्य लोगों के लिए विशेष सुविधाएं दी जाएंगी. रमना मैदान में ट्रैकिंग और जॉगिंग ट्रैक बनाने के साथ-साथ शानदार पाथ-वे, वाटर सिस्टम, पार्किंग, जिम की व्यवस्था की जा रही है जो अभी निर्माणाधीन है.

मैदान के चारों तरफ हरी घास, खूबसूरत लाईटिंग, मोरम रनिंग ट्रैक, चेकर्ड टाईल्स युक्त वाकिंग ट्रैक, ओपेन एयर जिम, बच्चों के खेलने का नियत स्थान, बैठने के लिए आरामदायक उन्नत बेंच, अत्याधुनिक शौचलाय, पीने का पानी, गजीबों, हाई मास्ट लाईट सहित अन्य अत्याधुनिक सार्वजनिक सुविधाएं होंगी. इसके अतिरिक्त जलजमाव की समस्या से निपटने को मैदान के चारों और जल निकासी के लिए उन्नत शॉर्ट-पिट लगेंगी. मैदान की खूबसूरत चहारदीवारी का पुनर्निर्माण के साथ ही धरोहर थीम पर आधारित आधुनिक द्वार बनेंगे. रमना मैदान के इस सौंदर्यीकरण का कार्य एक साल के अंदर तैयार करने की योजना है.

इस मौके पर जगदीशपुर के पूर्व विधायक भाई दिनेश एवं डॉ रघुवर चन्द्रवँशी भी मौजूद रहे. उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि ऐतिहासिक रमना मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, जयप्रकाश नारायण जैसे बड़े नेताओं ने पूर्व में आमसभा की है. यह पार्क नही बल्कि हमारे इसिहास की एक धरोहर और मैदान है. सौंदर्यीकरण के नाम पर निर्माण कार्य जिला वासियों के भवना के विरुद्ध है. धरना को सम्बोधित करने वालो लोगो मे कृष्ण राज प्रसाद उर्फ शेषनाथ यादव, उदय नाथ उर्फ विमल सिंह, पप्पू यादव, कामेश्वर उर्फ लादेन यादव, बरमेश्वर सिंह, श्रीधर तिवारी कांग्रेश नेता, अरुण सिंह, रामलायक सिंह, रबिन्द्र रजक सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे. धरना कार्यक्रम के धन्यवाद ज्ञापन पूर्व प्रचार्य हरेन्द्र सिंह ने किया.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post