TET में OMR सीट ने छात्रों की बढ़ाई परेशानी

By Amit Verma Jul 24, 2017 #TET #tet omr sheet

OMR सीट पर जन्म तिथि एवं परीक्षा तिथि के छपा नहीं होने से परेशान रहे अभ्यर्थी

बक्सर में TET अभ्यर्थियों को नहीं मिली परीक्षा केन्द्रों पर सही जानकारी




बुनियादी विद्यालय में प्रवेश पत्र की जांच करती महिला पुलिस

बक्सर में TET परीक्षा के दौरान छात्रों को खासी परेशानी हुई. दरअसल परीक्षा के दौरान दी गई OMR शीट में जन्मतिथि और परीक्षा तिथि के लिए कोई स्पेसिफिक ऑप्शन नहीं दिया गया था. इसकी जानकारी परीक्षा केन्द्र पर मौजूद वीक्षकों को भी नहीं थी. ऐसे में छात्र कन्फ्यूज रहे कि आखिर किस कॉलम में जन्मतिथि और किस क़ॉलम में परीक्षा तिथि भरना है. नतीजा ये हुआ कि जानकारी के अभाव में वीक्षकों ने गलत कॉलम भरवा दिये. लेकिन कुछ ही देर बाद वीक्षकों ने हृवाइटनर लगाकर कॉलम में सुधार करवाया. कहीं वीक्षकों की गलती का खामियाजा अभ्यर्थियों को तो नहीं भुगतना पड़ेगा. अभ्यर्थियों के बीच इस बात को लेकर संशय का माहौल कायम हो गया है.

MP हाई स्कूल के गेट पर प्रवेश पत्र की जांच करते अधिकारी

बक्सर में TET के लिए 9 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे. सभी परीक्षा केंद्रो पर परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुआ. दोनों पालियों में कुल 4 हजार 943 अभ्यर्थियों में कुल 4 हजार 553 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. प्रथम पाली में केवल एलबीटी कॉलेज पर परीक्षा हुयी. जिसमें कुल 887 में 807 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा केंद्रो पर अभ्यर्थी सीसीटीवी कैमरे के निगाहबानी में परीक्षा दिये. परीक्षा को कदाचारमुक्त कराने के लिए सख्त प्रशासनिक तैयारी की गयी थी. सभी परीक्षा केंद्रो पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.

सभी नौ परीक्षा केंद्रो पर शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न हो गयी. जन्म तिथि एवं परीक्षा तिथि के ओएमआर शीट में अंकित नहीं होने को लेकर केंद्राधीक्षकों को जानकारी दी गयी थी. उन्हें वीक्षकों को इसकी जानकारी देने को कहा गया था- श्रीकृष्ण सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बक्सर

 

 

बक्सर से ऋतुराज

Related Post