बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि TET का आयोजन 23 जुलाई को हो रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस परीक्षा के लिए एक कंट्रोल रुम बनाने की घोषणा की है. BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि ये कंट्रोल रुम 22 जुलाई से 23 जुलाई 2017 को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक काम करेगा.
TET परीक्षा से जुड़ी कोई जानकारी लेने या देने के लिए कंट्रोल रुम नंबर 0612-2230039 और 0612- 22230180 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा फैक्स नंबर 0612&2222575/ 2222576 और ईमेल [email protected] पर भी संपर्क किया जा सकता है.
बता दें कि 23 जुलाई को 2 पालियों में TET का आयोजन होगा. सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक Paper I (CLASS I TO V) और दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक Paper II (CLASS VI TO VIII) की परीक्षा ली जाएगी. पहली बार इस परीक्षा में बायोमेट्रिक के माध्यम से अभ्यर्थियों का अटेंडेंस दर्ज किया जाएगा. नेत्रहीन एवं वैसे विकलांग अभ्यर्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी/केन्द्राधीक्षक अपने स्तर से नन-मैट्रिक स्तर के लेखक की सुविधा उपलब्ध करायेंगे. ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 10 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जायेगा.
TET के लिए BSEB को कुल 2,43,459 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इस परीक्षा के लिए राज्य के सभी जिलों में कुल मिलाकर 348 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. पटना में कुल 30 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. पेपर वन के लिए 50,950 अभ्यर्थी और पेपर 2 के लिए 1,92,509 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.