क्या आपने अपना TET फॉर्म सही तरीके से भरा है, यहां चेक करें

By Amit Verma Jun 30, 2017 #BSEB #bsebonline.net #TET

TET अभ्यर्थियों को मिला आवेदन में सुधार का मौका
30 जून से 2 जुलाई शाम 6 बजे तक कर सकते हैं सुधार


फॉर्म में फ़ोटो, हस्ताक्षर, विषय में होगा ऑनलाइन सुधार
23 जुलाई को होनी है दूसरी TET परीक्षा

BSEB ने TET परीक्षार्थियों को अपने आवेदन में सुधार का आखिरी मौका दिया है. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर के मुताबिक 30 जून से लेकर 2 जुलाई की शाम 6 बजे तक ऐसे अभ्यर्थी अपना फॉर्म  ऑनलाइन सुधार सकते हैं जिनके फॉर्म में फोटो, सिग्नेचर या सब्जेक्ट में कोई अशुद्धि रह गई हो तो वे उसे सुधार सकते हैं. आपको याद दिला दें कि दूसरी टीईटी परीक्षा 23 जुलाई को होने वाली है. https://www.bsebonline.net/    पर ऐसे सभी अभ्यर्थियों की लिस्ट दी गई है जिनके आवेदन में त्रुटि पाई गई है.

आप भी अपना आवेदन चेक करिए कि कहीं आपके TET आवेदन में कोई गलती नहीं रह गई है. ये जानने के लिए क्लिक करें नीचे दिए गए लिंक पर.

https://www.bsebonline.net/




Related Post