बच्चों के टैलेंट की हुई परीक्षा

By Nikhil Aug 19, 2018

मोहनिया (कैमुर) | रविवार को Kurtholiya Research & Education Pvt.Ltd द्वारा India Talent Test Scholarship Program मोहनिया के डड़वा स्थित र्सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित की गई जिसमें लगभग 100 बच्चे इस टेस्ट का हिस्सा बनें. इस प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले जिले के प्रथम तिन विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत पुरस्कृत किया जाता है, वही परीक्षा में पास हुए सभी छात्रों को अगले 1 वर्ष तक मुफ्त कोचिंग की शिक्षा दी जाती है. परीक्षा संचालक कुणाल कुमार व राम चंद्र बिंद ने बताया की कुर्थौलिया एजुकेशन का जिले के हर प्रखंड में उन मेघावी छात्रों को मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था कराने का मिशन है जो अच्छी खासी प्रतिभा रहते हुए भी सिर्फ आर्थिक तंगी की वजह से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का अलख नहीं जला पाते हैं, कक्षा पांचवी से बारहवीं तक के बच्चों का हुए एग्जाम में सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वही इंस्ट्यूट 12वीं के बाद बच्चों का स्किल टेस्ट द्वारा उनकी रुचि के अनुसार उन्हें करियर ऑप्शन से जुड़े कोर्स चुनने में काफी मदद करती है.




By Nikhil

Related Post