पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव बुधवार दोपहर राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे एवम अन्य वरिष्ट राजद कार्यकर्ताओं के साथ कंकड़बाग के अशोक नगर एवं अन्य जलजमाव वाले क्षेत्रों का दौरा किया. तेजस्वी ने कहीं घुटने तो कही जांघ भर पानी मे चल कर लोगों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं को जाना. तेजस्वी ने कहा कि जलजमाव वाले क्षेत्रों के लोगों मे प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश है. उनकी शिकायत थी है कि अभी तक इस क्षेत्र के भाजपा विधायक न ही उनलोगों को देखने आये हैं और न ही उनकी समस्याओं को जानने ही. जल जमाव मे सड़न की बदबू आने लगी है. समय रहते सरकार ने कारगर कदम नहीं उठाया तो महामारी की आशंका बढ़ जाएगी. कई बिमारियों से लोग ग्रस्त हो जाएंगे. तेजस्वी ने और कहा कि लोगों की यह भी शिकायत है कि नालों के मैनहोल खुले हुए हैं, जिस कारण मेनहोल मे लोगों की गिरने और दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है.
नेता प्रतिपक्ष कई लोगों के मकान के अंदर भी गए और जल जमाव से वहां पर उत्पन समस्याओं को देखा तथा नगर निगम एवं नगर विकास विभाग के अधिकारियों से बात कर समस्याओं का निदान कराने की बात कही.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार मे लगभग 13 वर्ष से नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार है. इतनी लम्बी अवधि मे भी पटना के जल जमाव वाले इलाकों से जलनिकासी का स्थायी निदान नहीं खोजा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. हर साल बरसात मे जल जमाव की समस्या खड़ी होती है, लोग परेशान होते है. इसके लिये सरकार को जलनिकासी का स्थाई समाधान निकालना होगा. उन्होंने कहा कि ऐसे मे पटना स्मार्ट सिटी कैसे बनेगा. उन्होंने कहा कि पटना का मेयर, नगर विकास मंत्री और इन क्षेत्रों के विधायक भी भाजपा के ही हैं मगर ये सब जनता की समस्याओं के प्रति असंवेदनशील हैं. जनता की चिंता उन्हें नहीं है. बाद मे नेता प्रतिपक्ष द्वारिका कॉलेज भी गए वहां तथा छात्रों एवम व्यख्याताओं से मुलाकात की. कॉलेज की समस्याओं को जाना.