कोविड वैक्सीनेशन पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 16 मई को अपराहन 3:30 बजे विधान मंडल के सभी विपक्षी दलों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे. विधानसभा सदस्यों व विधान पार्षदों के मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास मद योजना की अनुमान्य राशि से 2 करोड़ रुपए स्वास्थ्य विभाग के कोरोना उन्मूलन कोष में जमा करने के निर्णय के संबंध में यह बैठक होगी.

बिहार में कोविड वैक्सीनेशन

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री को दो पत्र भी लिख चुके हैंं. बैठक में टीकाकरण में बिहार के फिसड्डी रहने संबंधित चर्चा भी होगी. बिहार में वैक्सीन की भारी कमी है. 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों का टीकाकरण भी नहीं हो रहा. इन सभी विषयों पर चर्चा और विपक्ष आगामी रणनीति बनेगी. बैठक में राजद के अलावा कांग्रेस, सीपीआई(माले), एआईएमआईएम, सीपीआई, सीपीएम के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे.




File Pic

दरअसल होली के बाद से ही नेता प्रतिपक्ष बिहार से बाहर हैंं. कोविड-19 काल में नेता प्रतिपक्ष के बिहार में नहीं रहने को लेकर एनडीए नेता लगातार सवाल खड़े कर रहे थे. माना जा रहा है कि सरकार पर दबाव बनाने को लेकर राष्ट्रीय जनता नेता दल समेत तमाम विपक्ष ने सरकार के खामियों को उजागर करने की रणनीति बनाने के लिए यह महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है.

राजेश तिवारी

By dnv md

Related Post