राबड़ी तेजस्वी और मीसा से हुई पूछताछ
पटना में आज पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से इनकम टैक्स अधिकारियों ने पूछताछ की. सुबह करीब साढ़े दस बजे पटना स्थित आयकर विभाग के ऑफिस पहुंचे तेजस्वी शाम 5 बजे तक बाहर नहीं आए थे. इनके अलावा पूर्व सीएम राबड़ी देवी को भी आईटी ने करीब डेढ़ बजे बुलाया औऱ उनसे अलग से पूछताछ हो रही है.
तेजस्वी, मीसा और राबड़ी को आईटी ने पहले ही नोटिस जारी किया था. इन दोनों को बेनामी संपत्ति और आय से ज्यादा संपत्ति मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जानकारी के मुताबिक तीनों ने अपनी रैली के बाद हाजिर होने के लिए आयकर विभाग से आग्रह किया था.
File Pic
इस पूरे कार्यक्रम को अत्यंत गोपनीय रखा गया था. इसके लिए दिल्ली से आयकर विभाग के अधिकारी पटना पहुंचे थे. सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग ने इन तीनों से अलग-अलग पूछताछ की. बता दें कि पिछले दिनों पटना और दिल्ली सहित कई जगहों पर लालू, मीसा और तेजस्वी यादव से जुड़े ठिकानों पर ईडी, आयकर और सीबीआई की टीमों ने छापेमारी की थी. आई टी की पूछताछ के बाद शाम करीब 5.30 बजे तेजस्वी तो 6.45 बजे राबड़ी देवी और मीसा बाहर निकले.