पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | युवा जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मिडिया प्रभारी ओम प्रकाश सिंह ‘सेतु’ ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आजकल “संविधान बचाव यात्रा” पर निकले हैं पर वे खुद संविधान की खुलेआम धज्जियाँ उड़ा रहे है. वे अपनी इस यात्रा पर अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं. जिस तरह से वे गोपालगंज के एक अपराधी, सुरेश चौधरी के साथ सेल्फी ले रहे हैं, इससे साफ जाहिर हो रहा है कि इनको अपराधियों के साथ खासा लगाव है. और तो और, वे बिहार के युवाओ को यह संदेश देना चाहते हैं कि उनकी पार्टी ने अपराध के बल पर ही 15 साल शासन किया. सेतु ने कहा कि जिस तरह से इन्होंने जंगलराज को बढ़ावा दिया था, पुनः उसी प्रकार से युवाओं को इस गर्त में ढकेलना चाहते हैं, लेकिन बिहार की युवा न इनके बहकावे में आएंगे और न हीं इस तरह की धारा पर चलने का काम करेंगे. बिहार के युवाओं के बीच माननीय मुख्यमंत्री जी ने शिक्षा की जो अलख जगाई है इससे बिहार के युवा शिक्षित हो रहे हैं ना कि वे अपराध की दुनिया में सम्मिलित होना चाहते हैं. सेतु ने आगे कहा कि ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. ये समाज में बहरूपिया की तरह वेश बदलकर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. सेतु ने अपील की कि बिहार के नौजवान युवा ऐसे लोगों से सतर्क रहें, तभी जाकर एक विकसित बिहार बनेगा। आने वाला समय युवाओं के कंधे पर बङी जिम्मेवारी है इसलिए ऐसे लोगों से बचने का काम करें. बिहार के युवा इस बात को जान चुके हैं कि तेजस्वी को सिर्फ धन संग्रह करने और अपने परिवार को संपत्ति की तरफ केंद्रित करने की चिंता है. उन्हें बिहार के नौजवानों के बारे में कोई चिंता नहीं है.