‘लोग डूब रहे हैं और सीएम हवाई यात्रा कर रहे हैं’

By dnv md Jul 14, 2019

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक तीन ट्वीट करके सरकार और सीएम नीतीश पर कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा है कि बिहार के 15 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. उत्तर बिहार की नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. जान, माल, फसल, मवेशी का लगातार नुकसान हो रहा है, पर आत्ममुग्ध सरकार और बेपरवाह प्रशासन मदमस्त है. आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होने की इन्हें क्यों चिंता होगी? आखिर दोष प्रकृति को जो देना है.

एक और ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा कि नीतीश सरकार असम्भव हवाई सर्वेक्षणों की सरकार है. ऐसी उन्नत तकनीक NASA के पास भी नहीं. CM चमकी बुखार, लू का हवाई सर्वेक्षण करते हैं तो मंत्री सूखाग्रस्त क्षेत्रों में अदृश्य बाढ़ से निपटने की तैयारियों का हवाई सर्वेक्षण करते हैं.


कार्यकर्ताओं से आग्रह 
सीेएम नीतीश पर जमकर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने अपने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि अपने-अपने जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में यथासंभव मदद करें और प्रशासन से संपर्क स्थापित कर समस्याओं का निराकरण और उचित सुविधा मुहैया कराने में सहयोग करें.

By dnv md

Related Post