वक़्त की दरकार, जनहित में हमारी पुकार:-
- अधिक से अधिक जाँच केंद्र स्थापित करे बिहार सरकार. पहले कम से कम हर प्रमंडल और फिर ज़िला में जाँच केंद्र हो.
- हॉट स्पॉट्स पर अधिक से अधिक लोगों का टेस्ट किया जाए. रैंडम टेस्ट किए जाए.
- स्वास्थ्यकर्मियों को पर्याप्त जाँच व सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए सरकार
- जांच केंद्रों में तत्काल सारी सुविधा पहुँचे.
- पर्याप्त वेंटीलेटर की व्यवस्था हो.
- किसानों को क्षतिग्रस्त फ़सल का मुआवज़ा यथाशीघ्र मिले
- तीन माह के बिजली बिल माफ़ हो
- छात्रों की तीन माह की फ़ीस माफ़ हो
- ग़ैर-राशन कार्डधारियों को भी आर्थिक सहायता मिले
- प्रवासी कामगारों तक राशन-भोजन की व्यवस्था हो
- बेरोज़गारों को विशेष आर्थिक सहायता भत्ता मिले
- जनप्रतिनिधियों के अलावा उच्च अधिकारियों के वेतन में भी कटौती हो
- ग़रीबों और प्रवासी मज़दूरों के राशन एवं राशि भुगतान में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं हो
- प्राथमिकता पर इसमें पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए.