पटना-हाजीपुर के बीच आने-जाने के लिए गांधी सेतु को पार करने की बाध्यता कुछ हद तक कम होने वाली है. जी हां, बाइक, कार और ऑटो समेत सभी छोटी गाड़ियों के लिए शनिवार को पीपा पुल शुरू हो जाएगा. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 18 फरवरी को इसका उद्घाटन करेंगे.
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को छपरा में एक कार्यक्रम से लौटने के दौरान महात्मा गाँधी सेतु से पीपा पुल का अवलोकन किया.
बता दें कि उद्घाटन से पहले ही इस पुल पर लोगों की आवाजाही शुरू हो चुकी है. इस पुल से अब गंगा को पार करने में बमुश्किल 15-20 मिनट लगेगा, जो गांधी सेतु के मुकाबले काफी कम है. इसके साथ-साथ पीपा पुल शुरू होने से गांधी सेतु पर भी वाहनों का दबाव कम होने की संभावना है. गांधी सेतु का पुनर्निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला है, इसे लेकर दीघा-सोनपुर और पटना हाजीपुर के बीच अतिरिक्त इंतजाम किए जा रहे हैं. ताकि उत्तर बिहार से राजधानी के संपर्क में लोगों को दिक्कत ना हो. जून तक दीघा-सोनपुर सड़क मार्ग शुरू होने की संभावना है. इससे गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव काफी कम हो जाएगा.
ये भी याद रखें-
पटना के गायघाट से वैशाली के तेरसिया को जोड़ेगा पीपा पुल
सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही होगा परिचालन
केवल बाइक सवार जा सकेंगे पटना से हाजीपुर
हाजीपुर से सभी छोटे वाहन आ सकेंगे पटना
492 पीपा की मदद से बने इस पुल की लंबाई करीब 2 किलोमीटर है
89 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है ये पुल
15 जून तक ही होगा पीपा पुल पर आवागमन
बरसात के कारण 5 महीने बंद रहेगा पीपा पुल
रिपोर्ट- पटना सिटी से अरुण