तेजस्वी के कड़े बोल, मामला अपहरण के बाद छात्र की हत्या का




पटना । अगमकुआँ थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित चाणक्य नगर इलाके से तीन दिन पहले अपहरणकर्ताओं ने एक नवमी कक्षा के छात्र रौनक को स्कूल जाने के दौरान अपहरण कर लिया था. उसके बाद अपहरणकर्ताओं ने उसके अविभावकों से 25 लाख की फिरौती की मांग रखी. जब पैसे नहीं मिले तो अपहरणकर्ताओं ने छात्र की गला दबाकर हत्या कर दिया.

इस मामले में शोकाकुल परिजनों से मिलने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुँचे. उन्होंने पीड़ित परिजनों को ढांढस बढ़ाते हुए कहा कि सुशासन की इस सरकार में अपराधियों का बोलबाला है. पुलिस अपराधियो के संरक्षण में चल रही है. सरकार और पुलिस मानव श्रृंखला बनवाने और शराब बेचवाने में लगी है. उसको जनता का दर्द पता नहीं चल रहा है. गरीब, बेवश-लाचार पर सरकार डंडे बरसवा रही है, झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेज रही है. यानी सरकार की नैतिकता खत्म हो चुकी है. राजद इस दुख के घड़ी में पीड़ित परिजनों के साथ है. जब जरूरत पड़े तो राजद को याद करें. तेजस्वी ने मांग की कि अपराधियों के साथ साथ दोषी पुलिसकर्मियों पर कारवाई हो और इस मामले में जो लोग भी दोषी हो उनपर कड़ी कारवाई हो.

इस मौके पर राजद नेता रामचंद्र पूर्वे व अन्य मौजूद थे.

बाईट(तेजस्वी यादव,नेता प्रतिपक्ष)

By Nikhil

Related Post