तेजस्वी ने दिया दरभंगा को दिवाली का तोहफा




पच्चीस सौ बेड का बनेगा सुपर स्पेसियलिटी हॉस्पिटल

तीन रेल ओवरब्रिज निर्माण की रखी जाएगी आधारशिला

आरजेडी की पदयात्रा का असर – उदय शंकर

संजय मिश्र,दरभंगा

दरभंगा को सरकार की ओर से दिवाली का बंपर गिफ्ट मिलने जा रहा है. सोमवार 13 नवंबर 2023 को आरजेडी के जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव ने एलान किया कि बिहार की गठबंधन सरकार और खास कर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तय कर लिया है कि इलाके की प्रमुख लंबित मांगों को जल्द पूरा किया जाय. सर्किट हाउस में प्रेस मीट कर उन्होंने दावा किया कि 25 सौ बेड वाले सुपर स्पेसियलिटी हॉस्पिटल का डीएमसीएच में जल्द निर्माण किया जाएगा. साथ ही तीन रेल ओवरब्रिज निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव खुद दरभंगा आयेंगे और सुपर स्पेसियलिटी हॉस्पिटल निर्माण का शिलान्यास करेंगे.जिलाध्यक्ष ने ये भी कहा कि डिप्टी सीएम तीनों रेल ओवरब्रिज निर्माण का शिलान्यास करेंगे. उनके कार्यक्रम को फाइनलाइज किया जा रहा है. उदय शंकर यादव ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर पंडासराय गुमटी नo 18, चट्टी गुमटी नo 21 एवं दिल्ली मोड़ गुमटी के ऊपर रेल ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा.

प्रेस को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि दरभंगा जिले के लोग एम्स सहित इन मांगों की पूर्ति के लिए सालों से संघर्ष कर रहे थे. लेकिन इस दौरान बीजेपी जनता को सब्जबाग दिखाती रही. लेकिन बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की घोषणा से इलाके के लोगों में संतोष और उत्साह का संचार हुआ है. उदय शंकर यादव ने जिलावासियों एवं आरजेडी की तरफ से बिहार के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि इस से बड़ा दिवाली गिफ्ट और क्या हो सकता है जबकि विपक्षी बीजेपी अड़ंगे लगाती हो.

प्रेस मीट में दावा किया गया कि आरजेडी जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव के नेतृत्व में तीन दिनों तक लगातार करीब 105 किलोमीटर की पदयात्रा की गई. इन मांगों और विषयों पर लोगों को जागरूक किया गया. गठबंधन सहयोगी नेता और कार्यकर्ता भी इस अभियान में शरीक हुए. केंद्र और राज्य सरकार तक ये आवाज पहुंची. नतीजतन सीएम से चर्चा के बाद डिप्टी सीएम की घोषणा हुई.प्रेस मीट में एम्स को लेकर पीएम पर भी परोक्ष रूप से निशाना साधा गया. याद दिलाया गया कि दरभंगा लोकसभा सीट पर 15 बर्षो से बीजेपी का सांसद है लेकिन आंदोलन गठबंधन नेताओं को करना पड़ा है. सांसद सिर्फ बयानबाजी में मशगूल रहे हैं. दावा किया गया कि दरभंगा की जनता अब इन्हें बर्दाश्त नहीं करेगी. साल 2024 के आम चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को हरा कर सबक सिखाएगी. प्रेस मीट में आरजेडी के महानगर अध्यक्ष गंगा मंडल, उपाध्यक्ष अमरेश कुमार अमर, जिला प्रवक्ता सुशील कुमार यादव, एस सी जिलाध्यक्ष राजा पासवान और जिला महासचिव राम सुन्दर कामत मौजूद रहे.

By pnc

Related Post