तेजप्रताप की युवाओं से अपील : बिना हेलमेट बाइक नहीं चलाएं. साथ ही बाइक की रफ्तार उतनी ही रखें, जितने में उसे नियंत्रित किया जा सके
जगजीवन गोलंबर पर एक लड़का जिसका नाम आनंद बाइक से बिना हेलमेट का था वो गोलंबर से टकरा कर गिर गया और उसका हाथ ग्रील में फस गया जो की पीड़ा से काफी देर से तड़प रहा था मैंने देखा और तत्काल एंबुलेंस बुला कर ग्रील से उसका हाथ को निकलवा कर IGIMS में भर्ती करवाया जिसका इलाज डॉक्टर मनीष मंडल के निगरानी में चल रहा है. :तेजप्रताप
पटना: वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने रविवार की देर रात सड़क पर पड़े अंजान घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया और खुद जाकर उसके इलाज की व्यवस्था की. आनंद नाम का युवक बिना हेलमेट तेजी से बाइक चलाते हुए कहीं जा रहा था.इसी क्रम में जगजीवन गोलंबर से टकरा कर वह गिर गया और उसका हाथ ग्रिल में फंस गया. वह काफी देर से वहां पड़ा दर्द से तड़प रहा था. मंत्री तेजप्रताप रात 10 बजे सर्कुलर रोड के समीप स्थित जगजीवन गोलंबर से होते अपने आवास जा रहे थे. इसी बीच, उन्होंने युवक को तड़पते देखा और उसका हाथ गोलंबर की ग्रिल से फंसा था, जिसे वह निकाल नहीं पा रहा था.
यह देखते ही मंत्री अपने वाहन से उतरे और तुरंत एंबुलेंस को बुलवाया और तकनीशियन के सहारे सावधानी से युवक का हाथ ग्रिल से निकलवा कर उसे एंबुलेंस से आइजीआइएमएस ले जाने को कहा. मंत्री अपने वाहन से एंबुलेंस के पीछे गए और आइजीआइएमएस के चिकित्साधीक्षक डा. मनीष मंडल से कहकर युवक के इलाज की व्यवस्था कराई. उन्होंने खुद आनंद को भर्ती कराया.
देर रात तक डा. मनीष मंडल की देखरेख में युवक का इलाज जारी था। मंत्री ने युवाओं से अपील की है कि वे बिना हेलमेट बाइक नहीं चलाएं. साथ ही बाइक की रफ्तार उतनी ही रखें, जितने में उसे नियंत्रित किया जा सके. तेज रफ्तार में वाहन चलाकर न केवल वे खुद को, बल्कि सड़क पर चलने वाले दूसरे लोगों के लिए भी खतरे का कारण बनते हैं.
PNCDESK