टीम रूबी का जलबा बरकरार , उप प्रमुख मनोज ने विपक्ष को रौंदा

उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज




तीन समिति सदस्य ही पहुंचे चुनौती देने

संजय मिश्र,दरभंगा

नगर से लगे बहादुरपुर प्रखण्ड के पंचायत व्यवस्था का गैर दलीय सियासी हलचल थम गया है. टीम रूबी राज के लिए शनिवार का दिन मुस्कुराहट लेकर आया. उप प्रमुख मनोज कुमार सिंह के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव कोरम के अभाव में खारिज हो गया. प्रमुख रूबी राज की अध्यक्षता में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आयोजित विशेष बैठक में विपक्ष की तरफ से महज तीन पंचायत समिति सदस्य पहुंचे. कुशौथर पंचायत के समिति सदस्य राजेश कुमार झा, रामभद्रपुर की समिति सदस्य गुड्डी देवी एवं तारालाही के समिति सदस्य जगदीश पंडित चुनौती देने उपस्थित हुए लेकिन कोरम के अभाव में अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया.

बैठक में बीडीओ अश्वनी कुमार , प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार सहित अन्य संबंधित लोग तय समय पर प्रखंड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में उपस्थित हो गए. बैठक का समय 11:30 बजे से 12:30 तक रखा गया था. बैठक की अध्यक्षता कर रही प्रखंड प्रमुख रूबी राज ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक के दौरान 32 पंचायत समिति सदस्यों में से 3 पंचायत समिति सदस्य ही मौजूद हुए. लिहाजा प्रस्ताव को पारित होने के लिए जरूरी कोरम पूरा नहीं हो सका. ऐसे में प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया. उन्होंने बताया कि प्रखंड के 32 में से 17 पंचायत समिति सदस्य के होने पर ही कोरम पूरा होता. उन्होंने याद दिलाया कि अविश्वास प्रस्ताव पर 18 पंचायत समिति सदस्यों ने हस्ताक्षर किए थे.

उप प्रमुख मनोज कुमार सिंह इस परिणाम से गदगद नजर आए. उन्होंने कहा कि उन पर 29 पंचायत समिति सदस्य ने विश्वास व्यक्त किया है. इस भरोसे पर खड़ा उतरना बाकि के कार्यकाल में लक्ष्य रहेगा. सबको साथ लेकर चलने की नीति जारी रहेगी. आपको बता दें कि हाल ही में प्रमुख रूबी राज के खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव पारित कराने में विपक्ष नाकामयाब रहा था.

By pnc

Related Post