टीम इंडिया का शानदार आगाज
पटना, 19 फरवरी. टीम इंडिया ने जोहान्सबर्ग में 3 मैचों के सीरीज का आगाज अपने शनदार प्रदर्शन से कर अपनी बादशाहत कायम रखा है. टीम के इस प्रदर्शन के बाद बाकी देशों के खिलाड़ियों में एक डर हो गया है.
#JohannesBurgT20I को जीतकर #TeamIndia ने 3 मैचों की सीरीज़ में किया शानदार आग़ाज़, मैच के बाद बने कुछ रोचक आंकड़ें…👇
1. 3 मैचों की टी20 सीरीज़ में भारत 1-0 से आगे, इस दौरे पर पिछले 8 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में टीम इंडिया की 7वीं जीत…️
2. दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भारत ने पहली बार टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 200 रनों का स्कोर किया पार, प्रोटियाज़ सरज़मीं पर भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, 2007 वर्ल्ड टी20 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दक्षिण अफ़्रीका में 218 है सर्वश्रेष्ठ स्कोर..🤗
3. #ReezaHendricks ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में बनाया अपना पहला अर्धशतक, 50 गेंदों पर खेली 70 रनों की आकर्षक पारी…🤔
4. टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पहले 6 ओवर यानी पॉवर प्ले में भारत ने बनाया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर (78 रन), इससे पहले 2009 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ बनाए थे 77 रन…🇮🇳️
5. #BhuvneshwarKumar (5/24) ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, भारत की ओर से टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 5 विकेट लेने वाले बने सिर्फ़ दूसरे गेंदबाज़…😘 इस दौरे पर भारत की ओर से चौथे गेंदबाज़ के क्रिकेट जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन… वनडे में #KuldeepYadav (4/23), #YuzvendraChahal (5/23), #ShardulThakur (4/52) ने किया था अपना बेस्ट प्रदर्शन…❤️
#SAvIND
साभार- सैयद इरशाद हुसैन