ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे अब ये खिलाड़ी

17 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए BCCI ने आज टीम की घोषणा कर दी. टीम पहले तीन वनडे के लिए चुनी गई है. 15 सदस्यीय टीम में श्रीलंका दौरे पर शामिल रहे ज्यादातर खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है. R अश्विन और रविन्द्र जडेजा को आराम दिया गया है जबकि तेज गेंदबाज उमेश यादव और मोहम्‍मद शमी की वापसी हुई है. तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर को टीम में जगह नहीं मिली है. हालांकि अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के साथ बल्‍लेबाज केदार जाधव भी टीम में बने रहने में कामयाब रहे.




बता दें कि श्रीलंका दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम में अधिक बदलाव नहीं किया गया है. भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले तीन टेस्‍टों में जीत हासिल करने के बाद पांच वनडे मैचों की सीरीज में भी मेजबान टीम का 5-0 से सफाया किया. सीरीज के तहत हुए एकमात्र टी20 मैच में भी विराट कोहली की टीम ने जीत हासिल की. इसी का नतीजा है कि BCCI ने टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किया है और बेंच स्ट्रेंथ को मजबूती देने के लिए नए खिलाड़ियों को और मौका दिया है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इस प्रकार है-

विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकश राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्‍य रहाणे, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्‍वर कुमार, उमेश यादव और मोहम्‍मद शमी.

ऑस्‍ट्रेलिया टीम का भारत दौरा- वनडे
पहला वनडे: 17 सितंबर (चेन्‍नई)
दूसरा वनडे: 21 सितंबर (कोलकाता)
तीसरा वनडे: 24 सितंबर (इंदौर)
चौथा वनडे:28 सितंबर (बेंगलुरू)
पांचवां वनडे : 1 अक्‍टूबर (नागपुर)

ऑस्‍ट्रेलिया टीम का भारत दौरा- T-20 सीरीज
पहला T20: 7 अक्‍टूबर (रांची)
दूसरा T20:10 अक्‍टूबर (गुवाहाटी)
तीसरा T20: 13 अक्‍टूबर (हैदराबाद)

Related Post