फिल्म निर्माता अविनाश दास को गिरफ्तार करने टीम मुंबई में




अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम मुंबई में

सोशल मीडिया पर विवादित तस्वीर पोस्ट करने का मामला

गुजरात हाईकोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

सोशल मीडिया पर विवादित तस्वीरें पोस्ट करने के मामले में आरोपी फिल्म निर्माता अविनाश दास की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच जल्द ही अविनाश दास को गिरफ्तार कर सकती है. अविनाश दास की गिरफ्तारी के लिए गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम महाराष्ट्र के मुंबई के लिए रवाना भी हो गई है.

फिल्म निर्माता अविनाश दास के खिलाफ अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया था. अविनाश दास के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की गृह मंत्री अमित शाह के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप है. अविनाश दास पर राष्ट्र ध्वज के अपमान का मामला भी दर्ज है.अविनाश दास ने इन मामलों में सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी. फिल्म निर्माता अविनाश दास ने अग्रिम जमानत की याचिका सेशन कोर्ट में खारिज होने के बाद गुजरात हाईकोर्ट का रुख किया था. गुजरात हाईकोर्ट ने भी अविनाश दास को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया. गुजरात हाईकोर्ट में अविनाश दास की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम एक्शन में आ गई है.

गुजरात में दर्ज मामलों में आरोपी फिल्म निर्माता अविनाश दास की अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट में खारिज होने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम एक्टिव मोड में आ गई है. फिल्म निर्माता अविनाश दास की गिरफ्तारी के लिए अहमदाबाद से क्राइम ब्रांच की एक टीम मुंबई रवाना हो गई है. कहा जा रहा है कि अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम अविनाश दास को किसी भी समय गिरफ्तार कर सकती है.अविनाश दास के खिलाफ गुजरात के अहमदाबाद में 14 मई को मामला दर्ज हुआ था. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने अविनाश दास के खिलाफ आईपीसी की धारा 469 और आईटी एक्ट की धारा 67 के साथ ही राष्ट्रीय प्रतीकों के सम्मान से जुड़ी धारा के तहत मामला दर्ज किया था. इसी मामले में अविनाश दास पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

PNCDESK

By pnc

Related Post