Breaking

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की है. इस बात की पुष्टि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस बारे में लिखित आश्वासन दिया है जिसके बाद संघ हड़ताल समाप्त करने पर राजी हो गया.

सरकार ने बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ को आश्वासन दिया है कि शिक्षकों पर की गई अनुशासनिक कार्यवाई को वापस लिया जाएगा. कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए फिलहाल शिक्षक को काम पर लौटने को कहा गया है. स्थिति सामान्य होने पर सरकार वार्ता करेगी. शिक्षकों के सबसे बड़े संघ शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति ने भी हड़ताल खत्म करने की घोषणा की है. इस बात की पुष्टि दूसरे गुट बिहार शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार ने की है.




राजेश तिवारी

By dnv md

Related Post