‘विद्यालय अध्यापकों को मिलेगा टैब लेकिन गांव के स्कूलों में ही होगी पोस्टिंग’

By dnv md Nov 11, 2023 #BIHAR TEACHER #Tab #Tre

बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित विद्यालय अध्यापकों को शिक्षा विभाग एक महीने में Tab देने वाला है. टैब के जरिए नवनियुक्त शिक्षक बच्चों को टीचिंग लर्निंग मटेरियल के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दे सकेंगे. इस बात की जानकारी अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने नव चयनित शिक्षकों को दी है.

हालांकि उन्होंने एक अन्य जगह पर शिक्षकों के साथ संवाद के दौरान यह स्पष्ट कर दिया कि उन्हें गांव में रहकर ही पढ़ना होगा क्योंकि गांव में ही उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है. सहरसा में उन्होंने कहा कि गांव के लोग बेसब्री से उनके इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने दो टूक कहा कि अगर आप गांव में रहकर नहीं पढ़ा सकते तो अभी ही यह नौकरी छोड़ दीजिए.




बता दें कि 11 नवंबर को शिक्षा दिवस के मौके पर विद्यालय अध्यापकों की पोस्टिंग की शुरुआत होगी और छठ पर्व तक सभी नव नियुक्त विद्यालय अध्यापकों को स्कूल में योगदान कर लिया जाएगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों के हेड मास्टर को छुट्टी के दौरान स्कूल में शिक्षकों को योगदान हेतु उपलब्ध रहने का आदेश जारी किया है. बीपीएससी से चयनित इन नव नियुक्त शिक्षकों को योगदान की तिथि से वेतन अगले महीने ही मिलना प्रारंभ हो जाएगा.

pncb

By dnv md

Related Post