Breaking

23,400 हजार उर्दू और बांग्ला शिक्षकों की होगी बहाली

By pnc Oct 7, 2016

बिहार के माध्यमिक स्कूलों में 23,400 हजार उर्दू और बांग्ला शिक्षकों की बहाली की जाएगी . विभाग के अधिकारियों के अनुसार 14 से 18 नवंबर के बीच कैंप लगाकर चयनित अभ्यर्थी को निुयक्ति पत्र दे दिया जाएगा.  विभाग इस तैयारी में है कि 28 अक्टूबर तक मेरिट लिस्ट तैयार हो जाए.इस भर्ती  अभियान के लिए नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत एवं प्रखंड नियोजन इकाई का कैम्प जिला स्तर पर जबकि पंचायत नियोजन इकाई का कैम्प प्रखंड मुख्यालय स्तर पर लगाया जाएगा. कैम्प में अभ्यर्थी अपनी शैक्षिक योग्यता के  साथ ही टीईटी उत्तीर्णता का प्रमाण पत्र लेकरआना अनिवार्य होगा.

teacher2




कैम्प की तिथि निम्नलिखित है

सभी नगर निकाय में नियोजन के लिए कैंप : 14 नवम्बर

जिला स्तर पर सभी प्रखंड इकाई में नियोजन के लिए कैंप : 16 नवम्बर

प्रखंड स्तर पर सभी पंचायत नियोजन इकाई के लिए कैंप : 18 नवम्बर

By pnc

Related Post