शिक्षक संघों की मांग: रद्द छुट्टियां फिर बहाल करे सरकार

अवकाश तालिका में संशोधन की मांग

पटना।। बिहार के विभिन्न शिक्षक संगठनों ने एक बार फिर सरकारी स्कूलों में दुर्गापूजा और छठ की रद्द छुट्टियों की पुनर्बहाली की मांग उठायी है.




टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश संयोजक राजू सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष संजीत भारती ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन देकर कहा है कि आस्था के हापर्व में लोग पहली पूजा से उपासना पर चले जाते हैं. संघ ने कलश स्थापना के दिन तीन अक्तूबर से विजया दशमी 12 अक्तूबर तक स्कूलों में अवकाश देने का आग्रह किया है.

दूसरी ओर नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गणेश शंकर पाण्डेय ने मुख्यमंत्री से दुर्गा पूजा एवं छठ पूजा की छुट्टियों में हुई कटौती को रद्द करते हुए पुनः पूर्व की भांति प्रदत्त छुट्टियों को बहाल करने का अनुरोध किया है. उन्होंने इस बाबत शिक्षा मंत्री, विभाग के अपर मुख्य सचिव और निदेशक को भी अलग-अलग पत्र लिखकर दुर्गा पूजा एवं छठ पर्व की रद्द छुट्टियों को पुनर्बहाल करने का भी अनुरोध किया है.

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ का जयराम शर्मा गुट पहले ही प्राथमिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंप चुका है. इस गुट के प्रदेश अध्यक्ष जयराम शर्मा द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में नवरात्रि एवं दशहरा की छुट्टियों में की गई कटौती को पुनर्बहाल करने की मांग की गयी है. ज्ञापन में कहा गया है कि बिहार का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार नवरात्रि शक्ति के उपासना का त्यौहार है. इसमें कलश स्थापना के दिन से नौ दिनों तक उपासक महिला पुरुष पूजा अर्चना निराहार एवं निर्जला रहकर करते हैं. लेकिन, इस बार नवरात्रि एवं विजयादशमी की छुट्टी मात्र तीन दिनों को ही मिली है, जबकि पूर्व में प्रथम पूजा से लेकर विजयादशमी तक छुट्टी रहती थी. इसके मद्देनजर तीन अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक छुट्टी देने का आग्रह किया गया है.

pncb

Related Post