पंचायती राज के अधीनस्थ नियुक्त शिक्षकों को मिले राज्य कर्मी का दर्जा- ब्रजनंदन शर्मा
पटना ।। बिहार की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए व्यापक स्तर पर निरीक्षण बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा करवाया जा रहा है निरीक्षण कार्य में प्रधानमंत्री पोषण योजना के साधन सेवी कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर पंचायत सेवक टोला सेवक तालिमी मरकज आदि अस्थाई रूप से संविदा पर नियुक्त लोगों के द्वारा भी बड़े पैमाने पर निरीक्षण कराया जा रहा है. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज कुमार, वरीय उपाध्यक्ष नुनूमणि सिंह, महासचिव नागेंद्र नाथ शर्मा एवं प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी प्रेमचंद्र ने संघ की ओर से मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से उपरोक्त संदर्भ में मुलाकात कर संघ की ओर से ज्ञापन सौंपा एवं दिए गए ज्ञापन के माध्यम से कहा कि शिक्षा विभाग बिहार सरकार का यह कदम शिक्षकों को साजिश सन अपमानित करने वाला कदम है. किसी भी राज्य या समाज में शिक्षकों को अपमानित करके शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं लाया जा सकता है.
इन शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा राज्य सरकार के पूर्व के आदेशों निर्देशों के प्रतिकूल अपने स्तर से अथवा अपने से नीचे स्तर के पदाधिकारियों द्वारा आदेश निर्गत करवाया जा रहा है यथा बिहार सरकार द्वारा राज्य में कार्यरत महिला कर्मियों के लिए माह में 2 दिन विशेष अवकाश का प्रावधान किया गया है परंतु जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना वैशाली द्वारा अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के आदेश पर विशेषावकाश पर गई शिक्षिका का विशेष अवकाश रद्द करते हुए वेतन काटने का आदेश निर्गत किया गया है जो राज्य सरकार के आदेश का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है.
बिहार में प्रारंभिक विद्यालयों के लिए निर्धारित शिक्षण अवधि पूर्वाहन 9:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक निर्धारित है उसके पश्चात शिक्षकों का पाठ टीका का संधारण करना है परंतु शिक्षा विभाग द्वारा 4:00 बजे के बाद प्रधानाध्यापकों को भी सी में शामिल होने के लिए आदेश दिया जा रहा है जो नियमानुसार नहीं है.
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा ने राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से निवेदन किया कि यथाशीघ्र पंचायती राज व्यवस्था के तहत नियुक्त शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देते हुए नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 से अच्छादित करने में अपनी भूमिका अपने अस्तर से अदा की जाए. इस पर लालू यादव ने यथाशीघ्र शिक्षकों के हित में यथोचित निर्णय लेने का वचन दिया एवं मुख्यमंत्री से बात कर शिक्षकों के मूलभूत समस्याओं का समाधान यथाशीघ्र करवाने का आश्वासन दिया है.
pncb