वरीय शिक्षिका उर्मिला कुमारी सेवानिवृत्त


पटना।। राजधानी के राजेन्द्रनगर स्थित बापू स्मारक महिला उच्च विद्यालय की वरीय शिक्षिका श्रीमती उर्मिला कुमारी गुरुवार को सेवानिवृत हो गईं. उन्होंने लगभग 23 वर्षों तक शिक्षिका के पद पर अपनी सेवा दी.

उनके सम्मान में विद्यालय में आयोजित गरिमामयी समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती उर्मिला कुमारी को विदाई दी गई.




कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ मीनाक्षी झा ने श्रीमती उर्मिला कुमारी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार को आज विदूषी, संवेदनशील व कर्तव्यनिष्ठ सदस्या की कमी महसूस हो रही है। उन्होंने ईश्वर से उनके बेहतर व स्वस्थ जीवन की कामना की.

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक अभिषेक कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज और राष्ट्र निर्माता होता है। वह कभी रिटायर नहीं होता है। वह जीवन पर्यन्त शिक्षक ही होता है.विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य और वरीय शिक्षक अर्जुन प्रसाद ने कहा कि अनुभवी एवं सेवामुक्त हो रही शिक्षिका आने वाली पीढ़ी को अपने अनुभव एवं मार्गदर्शन से बेहतर से बेहतर बनायें और समाज के विकास में अपनी महत्ती भूमिका अदा करें. इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों , शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने भी नम आंखों से शिक्षिका को विदाई दी.

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की शिक्षिका श्रीमती शैली प्रसाद, पुस्तकालयाध्यक्ष गौतम कुमार,लिपिक हरेराम, अनुसेवी अरविंद कुमार एवं चंदेजी शर्मा की मुख्य भूमिका रही.

pncb

By dnv md

Related Post