अब तक 60000 से ज्यादा शिक्षकों ने किया आवेदन
पटना।। लंबे समय से विभिन्न वजह से ट्रांसफर का इंतजार कर रहे बिहार के नियोजित और बीपीएससी शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने कहा है कि शिक्षकों के तबादले के लिए शिक्षा विभाग तेजी से कम कर रहा है. 15 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जनवरी के पहले हफ्ते में ही शिक्षकों का तबादला कर दिया जाएगा.
डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा कि ऐच्छिक स्थानांतरण के लिए ही शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. शिक्षक जो विकल्प देंगे उसके आसपास ही उन्हें स्कूल का आवंटन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शिक्षक बिना तनाव के कम करें हम यही चाहते हैं. शिक्षकों के तबादले को लेकर शिक्षा विभाग उदार रवैया अपनाएगा. हम सिर्फ यह चाहते हैं कि बच्चों की पढ़ाई अच्छी हो, शिक्षक जहां भी जाएं वहां बच्चों को ठीक से पढ़ायें.
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि शिक्षकों के ट्रांसफर का काम पूरा होने के बाद स्कूलों में नए सिरे से विषय वार शिक्षकों की संख्या मांगी जाएगी इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि अब और कितने शिक्षकों की नियुक्ति की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि स्कूलों में प्रधान शिक्षक और प्रधानाचार्य के लिए भी काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है, जिसकी वजह से सरकारी स्कूलों में जो वैकेंसी होगी, उसकी पूरी जानकारी मिलने के बाद नियुक्ति की आवश्यकता का आकलन किया जाएगा.
इस बीच 10 दिसंबर तक 60000 से ज्यादा शिक्षकों ने तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है. सबसे अधिक 50293 शिक्षकों ने दूरी के आधार पर ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है.
pncb