पटना ।। बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा लेट लतीफी को देखते हुए शिक्षकों का गुस्सा एक बार फूट पड़ा है.
![](https://www.patnanow.com/assets/2024/01/PNC-BPSC-teachers-in-Gandhi-maidan-650x473.jpg)
शिक्षक सोशल मीडिया X पर कैंपेन छेड़ते हुए हैशटैग #BiharTeachersNeedTransfer पर अपनी बात रखने लगे और देखते ही देखते ये मुद्दा X पर नंबर एक पर ट्रेंड करने लगा. हजारों शिक्षकों ने इस मुहीम में हिस्सा लेते हुए लिखा कि आखिर शिक्षा विभाग ट्रांसफर का कोई डेडलाइन क्यों नहीं जारी कर रही है ? शिक्षक जब तक तनावमुक्त नहीं होंगे तो वो बेहतर शिक्षा कैसे बच्चों को दे पाएंगे.
![](https://www.patnanow.com/assets/2025/01/1000314250-scaled.jpg)
शिक्षक नेता अश्विनी पाण्डेय एवं बिहार शिक्षक मंच के मुख्य एडमिन सौरव कुमार ने कहा कि शिक्षक अब तक ट्रांसफर के लिए तीन बार फॉर्म भर दिये हैं लेकिन दो बार तो अंत समय में उस प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया और तीसरी बार तो प्रक्रिया का कोई अता पता ही नहीं है कि आखिर ट्रांसफर होगा भी या नहीं. शिक्षा विभाग अगर चाहता है कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था सुधरे तो शीघ्र ही शिक्षकों का ट्रांसफर सुनिश्चित करे. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के ACS सिर्फ अब तक आश्वाशन ही दे सके हैं. ट्रांसफर होता दूर दूर तक नहीं दिख रहा है.
pncb