शिक्षा विभाग ने बिहार के हजारों शिक्षकों को बड़ी राहत दी है जो कुछ महीनों से वेतन का इंतजार कर रहे थे. शिक्षा विभाग ने बिहार सरकार के मद से जारी होने वाली प्रारंभिक स्कूलों के 66104 शिक्षकों के वेतन के लिए 29 अरब 24 करोड़ छह लाख 93 हजार रुपए की राशि पूरे वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए स्वीकृति दे दी है. शिक्षक मार्च महीने से ही अपने वेतन का इंतजार कर रहे थे.
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार ने पटना नाउ को बताया कि सरकार ने देर से ही सही, शिक्षकों के वेतन के लिए राशि जारी की है, यह खुशी की बात है. उन्होंने आगे कहा कि अब सरकार को जल्द से जल्द बाकी 256896 शिक्षकों के लिए भी बकाया राशि जारी करनी चाहिए क्योंकि उन्हें भी पिछले 2 महीने से वेतन नहीं मिला है.
pncb