2 लाख से ज्यादा शिक्षकों को अब तक नहीं मिला वेतन

लॉकडाउन में शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से मचा हाहाकार
SSA मद का आवंटन नहीं आने के कारण कहीं 3 तो कहीं 4 महीने से नहीं हुआ है शिक्षकों का वेतन भुगतान

पटना।। 6 मई 2021
एक तरफ कोरोना वायरस के फैलने से अब तक सैकड़ों शिक्षकों ने जान गवांं दी तो दूसरी तरफ 3-4 महीने से वेतन ना मिलने के कारण पाई पाई को तरस रहे हैं बिहार के विभिन्न पंचायत, प्रखंड एवं नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत 323000 नियोजित शिक्षक.

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता प्रेमचंद्र ने कहा कि विभिन्न स्तर पर लगातार जद्दोजहद किए जाने एवं विभिन्न संघों द्वारा लगातार मांग किए जाने के उपरांत राज्य भर में पदस्थापित कुल 323000 नियोजित शिक्षकों में से महज 66104 नगर पंचायत प्रखंड शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली (जी ओ बी) मद के राशि का ही आज आवंटन का पत्र निर्गत हुआ है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. पूरे राज्य के विभिन्न प्रखंडों पंचायतों एवं नगर निगम में पदस्थापित शेष 2 लाख 56 हजार 896 नियोजित शिक्षकों एवं 15000 उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए जिनका समग्र शिक्षा अभियान (SSA) मद से वेतन का भुगतान होता है, का आवंटन अब तक नहीं आने से शिक्षकों में काफी निराशा का माहौल है क्योंकि उपर्युक्त शिक्षकों को 3 से 4 महीने का वेतन बकाया है जिसका भुगतान अब तक नहीं किया गया है.




बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार एवं राज्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी प्रेमचंद्र ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि ईद का पर्व होने के बावजूद राज्य सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही. तीन चार महीने से उपर्युक्त शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. शिक्षकों को कोरोना वरियर्स के रूप में विभिन्न जगहों पर ड्यूटी में भी लगाया गया है. सैकड़ों शिक्षक अब तक कोरोना संक्रमण के कारण अपने प्राणों की आहुति दे चुके हैं और सैकड़ों शिक्षक या तो अपने घरों में क्वॉरेंटाइन है या चिकित्सालय में अपना इलाज एडमिट होकर करवा रहे हैं. शिक्षषकक कर्ज के बोझ के नीचे दबे जा रहे हैं अपने कमाई का पैसा 3-4 महीने से ना मिलना राज्य सरकार के लिए अति अशोभनीय है बिहार भर के शिक्षकों में वेतन ना मिलने से आक्रोश व्याप्त है.
उपर्युक्त संदर्भ में आज बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा के हस्ताक्षर युक्त अनुरोध पत्र माननीय मुख्यमंत्री बिहार एवं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को मेल द्वारा भेजा गया है जिसमें सरकार से अनुरोध किया गया है कि कोरोना काल और बढ़ते हुए संक्रमण तथा ईद जैसे महापर्व को ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र SSA मद की राशि का भी आवंटन ईद से पहले कर दिया जाए ताकि शिक्षक जो आर्थिक तंगी के कारण मानसिक प्रताड़ना झेलने को विवश है उन्हें वेतन भुगतान होने के उपरांत कुछ राहत मिल सके.
pncb

By dnv md

Related Post