शिक्षा विभाग ने जारी की नियुक्ति पत्र देने की तारीख, अभ्यर्थियों के मन में संशय बरकरार

बिहार के हजारों चयनित शिक्षक अभ्यर्थी और काउंसलिंग के इंतजार में परेशान शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. सोशल मीडिया पर प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों का कैंपियन रंग लाया है. शिक्षा विभाग ने आखिरकार नियुक्ति पत्र देने की तारीख घोषित कर दी है. हालांकि शिक्षक अभ्यर्थियों के मन में संशय बरकरार है कि कहीं इस मामले में भी तारीख पर तारीख का मामला शुरू ना हो जाए.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने ट्वीट करके शिक्षकों की जॉइनिंग लेटर देने की तारीख की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि 25 फरवरी को सभी नियोजन इकाई में एक साथ चयनित प्रारंभिक शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को शिक्षा विभाग ने फरवरी के तीसरे हफ्ते तक सभी सर्टिफिकेट्स की जांच पूरी कर लेने की सख्त चेतावनी भी दी है. संजय कुमार ने यह भी कहा है कि माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षकों को भी नियुक्ति पत्र देने से पहले उनके सर्टिफिकेट की जांच की जाएगी.

राजेश तिवारी

By dnv md

Related Post