गहमा-गहमी के बीच शिक्षक काउंसिलिंग सम्पन्न, BDO ने मीडियाकर्मियों को कैम्पस के बाहर ही रोका

गड़हनी,12जुलाई. स्थानीय प्रखण्ड के गड़हनी राम दहिन मिश्र प्लस टू विद्यालय के नवीन भवन के प्रांगण में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2019 – 21 से संबंधित अभ्यर्थियों का काउंसिलिंग प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी शम्भु नाथ सिंह के नेतृत्व मे सोमवार को किया गया. शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बलिगाँव पंचायत मे 4,बराप मे 4, इचरी मे 3, बडौरा मे 4, बागवाँ मे 2, हरपुर मे 2, काउप मे 2, इस प्रकार कुल 21 अभ्यर्थियों का काउंसिलिंग मार्क्स बेसिस पर होना था जिसमे 16 अभ्यर्थियों का चयन शिक्षा विभाग के आदेशानुसार किया जायेगा. काउंसिलिंग स्थल पर पुरे दिन अभ्यर्थियों के बीच गहमा-गहमी बना रहा. इस दौरान स्थानीय जन प्रतिनिधि के साथ-साथ पुलिस प्रशासन सहित स्थानीय निवर्तमान बीडीओ तेजबहादुर सुमन भी मौजूद रहे.

मिली जानकारी के अनुसार कुछ अभ्यर्थी के देर से आने के कारण उनका काउंसिलिंग नही हो पाया. काउंसिलिंग पूर्ण होने के पश्चात निवर्तमान बीडीओ तेजबहादुर सुमन द्वारा काउंसिलिंग का अवलोकन किया गया. बीडीओ ने काउंसिल की शुरुआत में नियमावली का हवाला देते हुए मीडियाकर्मियों को काउंसिल कैम्पस से बाहर रहने की हिदायत दी. वही कैम्पस के बाहर कम मार्क्स व ज्यादा मार्क्स को लेकर बाजार गर्म दिखा. बताया जा रहा है कि कुछ अभ्यर्थियों के देर से आने के कारण उनकी काउंसिलिंग नहीं हो पायी. काउंसिलिंग पूर्ण होने के पश्चात जिला परिवहन पदाधिकारी चितरंजन कुमार द्वारा काउंसिलिंग का अवलोकन किया गया.




गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

Related Post