तीसरे राउंड में महज इतने अभ्यर्थियों का हुआ चयन

Counciling File pic

बिहार में छठे चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन के तहत तीसरे राउंड की काउंसलिंग के आंकड़े सामने आ गए हैं. थर्ड राउंड में करीब 1300 नियोजन इकाइयों में 12495 पदों के लिए 17 जनवरी से 28 जनवरी तक काउंसलिंग हुई है. इस दौरान कुल 4888 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न नियोजन इकाइयों में हुआ है. पहले और दूसरे राउंड की काउंसलिंग में 38000 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था.

इस तरह अबतक 90762 पदों में से करीब 43000 अभ्यर्थी ही चयनित हुए हैं. प्राथमिक शिक्षकों के 53% से भी ज्यादा पद खाली रह गए. इधर शिक्षा विभाग बचे हुए अभ्यर्थियों को एक और मौका जल्द देने वाला है. 31 जनवरी तक सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से ऐसे नियोजन इकाइयों की जानकारी मांगी गई है जहां किसी वजह से काउंसलिंग नहीं हो पाई है. सातवें चरण की वैकेंसी से पहले छठे चरण में ये आखिरी मौका अभ्यर्थियों को मिलेगा. नियुक्ति पत्र देने के लिए 25 फरवरी की तारीख पहले से तय है. इस बारे में शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक विशेष रुप से एससी, एसटी और ईबीसी महिला के पद पर उम्मीदवार नहीं मिलने की वजह से इतनी सीटें खाली रह रही हैं. हालांकि शिक्षा विभाग ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या इन कैटेगरी के बदले किसी और कैटेगरी के उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा जो अपनी बहाली का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.




# # # # #

राजेश तिवारी

By dnv md

Related Post