अपर मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश
प्राथमिक शिक्षकों के छठे चरण के नियोजन की 2 दौर की काउंसिलिंग हो चुकी है. सभी नियोजन इकाइयों को काउंसिलिंग के अगले दिन एनआइसी की वेबसाइट पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी करनी थी लेकिन अब तक 20 से ज्यादा जिलों ने चयनित अभ्यर्थियों की सूची एनआइसी पर जारी नहीं की है. इसकी वजह से व्यापक गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है. कई जिलों से अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत भी शिक्षा विभाग को की है जिसके बाद शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट मांगी है.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने 27 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक समीक्षा बैठक बुलाई है जिसमें सभी जिलों को चयनित अभ्यर्थियों की सूची के साथ उपस्थित होना है. 25 अगस्त तक उन नियोजन इकाइयों को भी पूरा ब्यौरा देना है जहां किसी कारणवश अब तक काउंसलिंग नहीं हो पाई है. इसे तीसरे दौर की काउंसलिंग की तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है.
pncb