बिहार में जारी प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन में कई जगहों पर धांधली की शिकायत मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है. संबंधित जिलों से मिली रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा विभाग ने बांका और मधुबनी जिले में कुछ नियोजन इकाइयों की काउंसलिंग को रद्द कर दिया है और आरोपी पदाधिकारियों और कर्मियों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
शिक्षा विभाग के मुताबिक बाँका जिलान्तर्गत शंभुगंज एवं अमरपुर प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा नियोजन प्रक्रिया में बरती गयी धांधली एवं अनियमितता संबंधी शिकायतों के आधार पर जिला पदाधिकारी, बाँका द्वारा कॉन्सिलिंग एवं चयन सूची को रद्द करने का अनुरोध किया गया है. जिला पदाधिकारी, बाँका के अनुरोध पर दिनांक 07.08.2021 09.08.2021 एवं 10.08.2021 को शंभुगंज एवं अमरपुर प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई में की गयी काउन्सिलिंग को रद्द किया गया है.
इसी प्रकार जिला पदाधिकारी, मधुबनी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा बासोपट्टी प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई में दिनांक 07.08. 2021 को हुई काउन्सिलिंग में अनियमितता पाए जाने की स्थिति में रद्द करने की प्राप्त अनुशंसा के आधार पर उक्त संबंधित नियोजन इकाई की काउन्सिलिंग रद्द कर दी गई है.
दोनों जिला अंतर्गत संबंधित नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग रद्द किए जाने की स्थिति उत्पन्न करने वाले दोषी पदाधिकारी / कर्मी को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनिक एवं दण्डात्मक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है. इसी प्रकार अन्य जिलों से भी काउन्सिलिंग में अनियमितता संबंधी सूचना जिला पदाधिकारी / जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त होने पर दोषी पदाधिकारी / कर्मी को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनिक एवं दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी.
pncb