छठे चरण के प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली का मामला
शिक्षा विभाग ने अपनी एक गलती सुधारते हुए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को निर्देश जारी किया है. निर्देश में यह कहा गया है कि छठे चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन में चयनित अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट्स की जांच 31 अक्टूबर 2021 तक पूरी कर लेनी है.
प्राथमिक शिक्षा निदेशक अमरेंद्र सिंह ने सभी जिलों को निर्देश जारी किया है. शिक्षा विभाग ने जो निर्देश पिछली बार सभी जिलों को जारी किया था उसमें सर्टिफिकेट की जांच का जिम्मा तो दे दिया गया लेकिन समय सीमा निर्धारित नहीं की गई थी. इसे लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार से मुलाकात की थी और उनसे समय सीमा निर्धारित करते हुए जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र देने की मांग भी की थी, जिसके बाद सोमवार को शिक्षा विभाग ने यह निर्देश जारी किया है जिसके तहत एक महीने में 38000 चयनित अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच पूरी करनी है. शिक्षा विभाग पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है कि जब तक शिक्षक अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट्स की जांच पूरी नहीं होगी तब तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया जाएगा.
राजेश तिवारी