ट्रक की चपेट में आई नवनियुक्त शिक्षिका

पीड़ित की हालत गंभीर

मुजफ्फरपुर।। मंगलवार को जिले के पारू प्रखंड में एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई. बिहार में हाल ही में हुई BPSC द्वारा आयोजित अध्यापक परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात अध्यापक के तौर पर मुजफ्फरपुर जिला के PTEC पोखरैरा से प्रशिक्षण के बाद 06 नवंबर को पारू प्रखण्ड अवस्थित मध्य विद्यालय बड़ादाऊद में उन्मुखीकरण के लिए योगदान की थी उत्तरप्रदेश के सहारनपुर की रहने वाली जय गोपाल सिंह की 37 वर्षीय पुत्री निशा.
लेकिन इन्हें क्या पता था कि उन्मुखीकरण के दूसरे दिन ही टैग किये गए विद्यालय मध्य विद्यालय बड़ादाऊद के गेट के सामने ही सड़क पार करने के क्रम में ट्रक की चपेट में आने से भयंकर दुर्घटना का शिकार हो जाएगी. खबर लिखे जाने तक हालत नाजुक बताई जा रही है. सम्बंधित विद्यालय के ही मो० नाज़िर हुसैन और निशा के साथ रह रही उत्तरप्रदेश की ही अन्य नवचयनित अध्यापिका एवं अन्य इनको लेकर उचित उपचार हेतु AIIMS, पटना में बने हुए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि जल्द ही दुर्घटनाग्रस्त नवचयनित अध्यापिका निशा पूर्ण स्वस्थ्य हो जाएं। वैसे दुर्घटना में इनका दाहिना पैर ट्रक के चक्के में फंस कर लगभग 20 मीटर घिसटने के कारण क्षतिग्रस्त हो चुकी है. मुजफ्फरपुर जिले के शिक्षक प्रेम राज ने बताया कि पीड़ित के परिवार को खबर दी गई है और उनके परिजनों का इन्तजार हो रहा है.
pncb




By dnv md

Related Post