जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने प्रत्याशियों को दिलायी शपथ
जिला जज ने विजयी प्रत्याशियों को दिया प्रमाण-पत्र
आरा, 16 मई. टैक्स बार एसोसिएशन के चुनाव में विजयी प्रत्याशियों ने स्थानीय सेल टैक्स सभागार में मंगलवार को
अपने पदों के लिए शपथ ग्रहण किया. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमरपति त्रिपाठी थे. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में बिहार स्टेट बार कौंसिल के सदस्य सुदामा प्रसाद तथा वाणिज्य कर विभाग के अधिकारीगण एवं सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सभी विजयी अधिवक्ताओं को शपथ ग्रहण कराया. शपथ लेने ले बाद उनको प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया.
विजयी प्रत्याशियों में अध्यक्ष पद के लिए भरत मिश्रा सचिव पद के लिए अशोक कुमार सिंह एवं मनीष कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष पद के लिए के लिए अरुण कुमार सिन्हा, दीपक कुमार सिंह एवं मदन केसरी, संयुक्त सचिव पद के लिए संजीव शर्मा, रीना दयाल तथा राजेंद्र सिंह ने शपथ ग्रहण किया. सभागार में उपस्थित वरीय अधिवक्ता अशोक कुमार सिंघानिया, सलीम कुमार, भरत मिश्रा, आदि कई अधिवक्ताओं ने अपने-अपने मंतव्य दिए. मंच का संचालन ब्रह्मा शंकर पाण्डेय तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रिया जैन ने किया.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट