तरंग मेधा उत्सव में राज्य भर से चयनित बच्चों के बीच होगी प्रतियोगिता

By dnv md Sep 21, 2022 #Tarang medha utsav

राज्यभर के सरकारी स्कूलों के बच्चों के बीच हर साल आयोजित होने वाले तरंग मेधा उत्सव के फाइनल राउंड का रंगारंग शुभारंभ गुरुवार को पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा. तीन दिवसीय उत्सव के शुभारंभ में बिहार के शिक्षा मंत्री के साथ कला संस्कृति मंत्री भी शामिल होंगे.

File Pic

बता दें कि बिहार में शिक्षा विभाग के द्वारा आठ साल से बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् के माध्यम से “तरंग स्पोर्टस मीट का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष तरंग को “दो चरणों में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत प्रथम चरण में सांस्कृतिक एवं अकादमिक तथा द्वितीय चरण में खेल-कूद से संबंधित प्रतियोगिता आयोजित होगी.




प्रथम चरण अन्तर्गत “तरंग मेधा उत्सव-2022 के तहत सांस्कृतिक एवं अकादमिक प्रतियोगिताएँ विद्यालय स्तर से प्रारम्भ होकर राज्य स्तर तक आयोजित करायी जा रही है, जिसके तहत कुल 6 तरह की प्रतियोगिता यथा- पेंटिंग, सामान्य ज्ञान विचज प्रतियोगिता, कासवर्ड प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, आशु भाषण एवं स्पेलिंग बी आयोजित करायी जा रही है. यह प्रतियोगिता जूनियर वर्ग (कक्षा VI से VII ) एवं सीनियर वर्ग (कक्षा IX से XII) के लिए अलग-अलग आयोजित हो रही है. विद्यालय स्तर पर 01 सितम्बर 2022 से प्रतियोगिता का आयोजन प्रारम्भ किया गया, जो प्रखण्ड स्तर जिला स्तर, प्रमंडल स्तर पर आयोजित होते हुए दिनांक 22-24 सितम्बर 2022 को राज्य स्तर पर सम्पन्न हो रहा है. सभी प्रमंडल से लगभग 432 चयनित बच्चे राज्य स्तर पर इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है. जूनियर वर्ग में कुल 216 प्रतिभागी बच्चों में से 109 बालक एवं 107 बालिकाएँ है, जबकि सीनियर वर्ग में 114 बालक एवं 102 बालिकाएँ इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. दोनों ही वर्ग (जूनियर एवं सीनियर) में पेंटिंग, निबंध एवं आशु भाषण में बालिकाओं की भागीदारी बालकों की तुलना में अधिक है. राज्य स्तर पर सभी प्रतियोगिताएँ पाटलिपुत्र स्पोर्टस कम्प्लेक्स, इंडोर स्टेडियम, पटना में सम्पन्न होगा. प्रमंडल स्तर पर प्रत्येक विधा में चयनित प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी इस राज्य स्तरीय मेधा उत्सव- 2022 में भाग लेंगे.

राज्य स्तर पर कुल तीन दिनों का कार्यक्रम निर्धारित है जिसके तहत प्रथम दिन (दिनांक 22.09.2022 ) सभी प्रमंडल से आए हुए प्रतिभागी बच्चों को पटना के स्थानीय भ्रमण के तहत पटना जू, बिहार म्यूजियम एवं श्रीकृष्ण विज्ञान केन्द्र का भ्रमण कराया जायेगा.स्थानीय भ्रमण के पश्चात् प्रतिभागी बच्चों का उन्मुखीकरण किया जायेगा. तत्पश्चात् दिनांक 22.09.2022 को अपराह्न 5 बजे इंडोर स्टेडियम, पाटलिपुत्र स्पोर्टस कम्प्लेक्स, पटना में “तरंग मेघा उत्सव-2022 के उद्घाटन समारोह में प्रतिभागी बच्चे भाग लेंगे. उद्घाटन समारोह के दौरान किलकारी के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी, जिसका आनन्द प्रतिभागी बच्चों उठायेंगे. 23 एवं 24 सितम्बर 2022 को विभिन्न प्रतियोगिताएँ यथा- पेंटिंग, सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता, कासवर्ड प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, आशु भाषण एवं स्पेलिंग वी सम्पन्न होगी.

इस आयोजन के दौरान प्रत्येक विधा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा. साथ ही सभी प्रतिभागियों को सहभागिता संबंधित प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा.

इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य स्तर पर शिक्षा विभाग, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्, कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है. “तरंग मेघा उत्सव- 2022 का समापन दिनांक 24.09.2022 को अपराह्न 05:15 बजे इंडोर स्टेडियम, पाटलिपुत्र स्पोर्टस कम्प्लेक्स, पटना में होगा.

pncb

By dnv md

Related Post