‘तरंग’ में छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

By om prakash pandey Aug 30, 2018

कोइलवर/भोजपुर. कोईलवर प्रखंड स्तरीय बिहार स्पोर्ट्स मीट “तरंग” प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने लहराया परचम. तारामणि भगवान साव प्लस टू विद्यालय में तरंग कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी कोईलवर राजेश चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. कृषि पदाधिकारी कोईलवर ने अपने उद्बोधन के क्रम में छात्र-छात्राओं को बताया कि शिक्षा के साथ खेल का अनमोल संबंध है. आज खेल के क्षेत्र में भारत के बेटे-बेटियों द्वारा अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश का नाम रौशन किया जा रहा है. बच्चे ही भारत के भविष्य हैं. इस अवसर पर बीआरपी राजाराम सिंह ‘प्रियदर्शी, मुस्ताक मुहम्मद, छेदी प्रसाद, प्रताप कुमार, अशोक कुमार निराला, संकुल समन्वयक, रंजन कुमार, संजय कुमार, सुजीत कुमार सिंह, विजय कुमार राय, मो.मकसूद जमाल, हरेराम राय,कमालुद्दीन उपस्थित रह रहे.

विदित हो कि प्रखंड स्तर पर 14 आयु वर्ष से कम और 17 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिका के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. प्रतियोगिता के दौरान एक सौ मीटर दौड़ में सोनी कुमारी, बिट्टू कुमार, उमाशंकर कुमार, दो सौ मीटर में पूजा कुमारी, आकाश कुमार, निखिल कुमार, चार सौ मीटर में शांति राय,विशाल कुमार, आदित्य कुमार, आठ सौ मीटर में मो.शाहिद अली,पंन्द्रह सौ मीटर में गोपाल जी पासवान,लंबी कूद में आकाश कुमार, ऊंची कूद में विकाश कुमार, शाट पूट में नीरज कुमार, रमिता कुमारी, विकाश कुमार, डिस्काश थ्रो में खुशबू कुमारी, अंगद कुमार, रिले दौड़ में संगीता, बबली, नेहा,रिया, नीरज,अवनीश, करण,गौतम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जो जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कोईलवर प्रखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे.




प्रखंड स्तर पर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं को मेडल, कलम, कौपी देकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कोईलवर हीरालाल सिंह , प्रधानाध्यापक-सह-निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी म. वि. बालक कोईलवर द्वारा पुरस्कृत किया गया. बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि यह प्रतियोगिता हार-जीत के नहीं बल्कि बच्चों के अंदर प्रतियोगिता की भावना पैदा करने और उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्यों से आयोजित की जाती है. प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक मंडल में अर्चना कुमारी, प्रियंका सिंह,फातमा परवीन, गायत्री कुमारी, रीता कुमारी, मनोज सिंह, संजय कुमार राम,मनोज कुमार रजक,मो, अस्दुल्लाह हैदर,रजनीकांत सिंह, अरविंद कुमार, संतोष कुमार, महफूज आलम,जय प्रकाश विश्वासी, रवि प्रकाश मिश्रा, अभिषेक कुमार,मुस्ताक अहमद, नेजामुद्दीन,अताउर रहमान,पंकज, कुमार, आदिल एकबाल, शारीरिक शिक्षक अजय कुमार, कृष्ण कुमार, राम विनोद कुमार, प्रहलाद कुमार, का सराहनीय सहयोग रहा. इस अवसर पर सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति से खेल मेला का माहौल बना रहा.

 

कोईलवर से अमोद कुमार की रिपोर्ट

Related Post