बिहार पब्लिक स्कूल एन्ड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने किया सम्मानित
सीबीएसई द्वारा संचालित बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 84 फीसदी अंक मिले
बिक्रम : स्थानीय बारा स्थित स्वास्तिक इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रिया को 12 वीं में बेहतर प्रदर्शन करने पर बिहार पब्लिक स्कूल एन्ड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. रिया को एसोसिएशन के सचिव प्रेम रंजन ने पटना के बोरिंग रोड स्थित एसोसिएशन कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया है .विदित हो कि बीते दिन एसोसिएशन ने बिहार के सभी जिलों के विभिन्न स्कूलों के 80 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले हजारों विद्यार्थियों को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया है. वहीं सम्मानित किये जाने पर स्कूल के संस्थापक सूबेदार सिंह, निदेशिका लूसी सिंह,एडमिन राम कुमार, प्राचार्य गोपाल विद्यार्थी व एचआर बीके उपाध्याय समेत शिक्षकों ने उसे बधाई दी है.
रिया बिक्रम के बारा गाँव निवासी राघवेंद्र कुमार की बेटी है जो सीबीएसई द्वारा संचालित बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 84 फीसदी अंक प्राप्त की है. आगे चलकर रिया इंजीनियर बनना चाहती है, रिया ने भारत के सबसे अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेजो में से एक वीआईटी वेल्लोर का इंट्रेंस टेस्ट पास कर कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में दाखिला लिया है. वहीं रिया ने बारहवी के बेहतर परिणाम का श्रेय अपने शिक्षकों के अलावे अपने माता पिता को दी है. रिया के बेहतर परिणाम व सफलता से परिजनों में भी ख़ुशी का माहौल है.
PNCDESK