स्वास्थ मंत्री ने कोइलवर पीएचसी में किया जेनरिक दवा केन्द्र का उद्धघाटन

कोईलवर/भोजपुर – बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने भोजपुर जिले के कोइलवर प्राथमिक स्वास्थय केंद्र में आज प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री पाण्डेय ने कहा की प्रधानमंत्री के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग ने गरीब लोगो की सेवा में कई जरूरी कदम उठाए हैं जिनमे जन औषधि केंद्र गांव के गरीब को जेनेरिक दवाओं की उपलब्ध कराना प्रमुख है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर कैंसर की दवा से लेकर हृदय रोग में लगने वाले स्टंट समेत कई महंगे दवाइयो की दर में खासी कमी आयी है जिसका सीधा लाभ गरीब को मिल रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय

काबीना मंत्री ने बताया की देश में अब तक तीन हजार जन औषधी केंद्र खोला चुके हैं. पहले की अपेक्षा सेवाएं बेहतर होने की बात कहते उन्होंने कहा कि आने वाले दी तीन महीनो में सदर अस्पताल आरा व पीएचसी में बहुत ही सुधार देखने को मिलेगा.  इस मौके पर सिविल सर्जन रासबिहारी सिंह, डॉ विकास सिंह, डॉ प्रतीक, डॉ उमेश कुमार, डॉ नवीन कुमार, डॉ जावेद अनवर, डॉ नीलम, डॉ पुनीता, डॉ अरुण कुमार, डॉ राजकुमार, डॉ आज़म, समेत भारी संख्या में स्थानीय लोगों की मौजूदगी रही.




By Nikhil

Related Post