पूर्णिया के एसपी दया शंकर पर एसयूवी की रेड




आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्णिया-पटना में छापे

आय से अधिक 71 लाख 42 हजार रुपए के मिले सबूत

पूर्णिया के एसपी दयाशंकर पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने रेड मारी है. सुबह-सुबह ये कार्रवाई की गई है. जो अब भी जारी है. टीम उनके पूर्णिया और पटना के ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है. उनके साथ थानेदार संजय सिंह के ठिकानों पर एसयूवी की टीम ने रेड मारी है. पटना और पूर्णिया के 8 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है. पुलिस लाइन कार्यालय और आवास पर छापेमारी की जा रहीहैं .

उनके पास आय से अधिक 71 लाख 42 हजार रुपए के सबूत मिले हैं. केस दर्ज करने के बाद एसयूवी ने कोर्ट से सर्च वारंट लेकर ये कार्रवाई की है. दया शंकर 2014 बैच के आईपीएस अफसर हैं.पूर्णिया सीमावर्ती जिला है जो बंगाल नेपाल एवं झारखंड राज्य ले सटा हुआ जिला है. इस कारण इस जिले से गुजरने वाले रास्ते का प्रयोग शराब तस्करों द्वारा शराब की तस्करी के लिए किया जाता है. सूत्रों ने बताया कि अवैध शराब बेचने वाले तस्करों से मिली भगत की बात सामने आ रही है .

PNCDESK

By pnc

Related Post